डिंडौरी/किसलपुरी (रामसहाय मर्दन)| जिला मुख्यालय विद्युत विभाग व्यवस्था चरमराई हुई है, वहीं दूसरी ओर ग्रामीण क्षेत्रों में विद्युत व्यवस्था बेहाल है ,इसका अंदाजा जिला मुख्यालय की विद्युत व्यवस्था देखकर लगाई जा सकती है कि जब जिला मुख्यालय की विद्युत व्यवस्था यह हालत तो ग्रामीण क्षेत्रों की विद्युत व्यवस्था तो भगवान ही मालिक है। ऐसा ही मामला जिला मुख्यालय से महज 15 किलोमीटर दूर किसलपुरी का सामने आया है जहाँ लापरवाही कहे या नजरअंदाजि किसलपुरी के बर्मन मोहल्ले में राम भजन बर्मन के घर के पास लगे लोहे का खम्भे में जंग लगकर बीच मे बड़ा छेद हो गया है जो कभी भी टूटकर गिर सकता है और इससे आसपास के घरों में कोई बड़ा हादसा हो सकता है, लेकिन बिजली विभाग के जिम्मेदार अधिकारी कर्मचारियों को कोई बड़ा हादसा का इंतजार है शायद इसीलिए वर्षों से इस क्षतिग्रस्त खम्भे को नही बदला जा रहा है।