डिंडौरी|मध्यप्रदेश पंचायत उपबंध (अनुसूचित क्षेत्रों पर विस्तार) नियम 2022 की धारा 26(4) के अंतर्गत वन मंडल में ग्राम सभाओं के द्वारा तेंदूपत्ता का संग्रहण एवं विपणन की कार्यशाला का आयोजन आज गाड़ासरई में किया गया। कार्यक्रम में जिला कलेक्टर विकास मिश्रा, साहिल गर्ग वन मंडल अधिकारी डिंडोरी, सुश्री काजल जावला जिला सीओ डिंडोरी, ए.के शर्मा उप वन मंडल अधिकारी डिंडोरी की उपस्थिति में तेंदूपत्ता का संग्रहण एवं विपणन की कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में जिले के 19 ग्राम सभाओं के पेसा एक्ट अध्यक्ष, फड़ मुंशी एवं ग्राम मुक़द्दम की उपस्थिति में कार्यशाला संपन्न हुआ। कार्यक्रम में ग्राम सभाओं को तेंदूपत्ता का संग्रहण एवं विपणन कार्य करने संबंधी जानकारी दी गई। साथ ही कलेक्टर के द्वारा जिले में चल रहे अन्य शासकीय योजना की भी जानकारी उपस्थित सदस्यों को दिया गया। इस कार्यक्रम में राजस्व एवम वन विभाग का अमला उपस्थित रहा।