डिंडौरी/शहपुरा|तहसीलदार अमृतलाल धुर्वे ने गुरुवार को धान उपार्जन केंद्र मानिकपुर पहुंचकर व्यवस्थाओं का जायजा लेते हुए खरीदी को लेकर निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान किसानों से तौल और व्यवस्था के बारे में जानकारी ली उन्होंने बारिश की संभावना होने पर धान सुरक्षित रखने और परिवहन करने के निर्देश दिए और खरीदी केंद्र प्रभारी से कुल परिवहन एवं स्टॉक की जानकारी भी ली गई शहपुरा तहसीलदार अमृतलाल धुर्वे द्वारा किसानों से जानकारी ली तब किसानों ने बतलाया बोरी सहित 40 किलो 600 ग्राम ली जा रही है साथ ही व्यवस्थाओं की भी जानकारी ली गई जहां बारदाना भी पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है पेयजल की व्यवस्था पंखा एवं छन्ना भी उपलब्ध रहा खरीदी को लेकर धान उपार्जन केंद्र प्रभारी से चर्चा करते हुए उपार्जन केंद्र का निरीक्षण किया और मौके पर जल्द परिवहन करने को लेकर जबाबदार कर्मचारियों को आवश्यक निर्देश दिए ।