डिंडौरी| भगवती मानव कल्याण संगठन एवं पंचज्योति शक्तितीर्थ सिद्धाश्रम धाम के संस्थापक संचालक परमहंस योगीराज शक्तिपुत्र महाराज के आशीर्वाद निर्देशन में 3,4 एवं 5 अक्टूबर को ब्यौहारी स्थित पंचज्योति शक्ति तीर्थ सिद्धाश्रम में महाशक्ति शंखनाद का आयोजन किया गया है जानकारी के अनुसार उक्त महाशक्ति शंखनाद में लगभग पच्चीस हजार नए लोग गुरु दीक्षा प्राप्त करेंगे और नशे, मांस से मुक्त जीवन जीने का संकल्प लेंगे एवं 4 अक्टूबर को एक लाख से अधिक लोग एक साथ शिद्धाश्रम में महाशक्ति शंखनाद करेंगे। पार्टी के प्रांतीय प्रवक्ता भोला सिंह राठौर ने बताया कि इस महाशक्ति शंखनाद में शामिल होने से नशा मांस से मुक्त हो सकते हैं और अपने जीवन में परिवर्तन ला सकते हैं इस त्रिदिवसीय नशा मुक्ति महाशक्ति शंखनाद में अवश्य रुप से सम्मिलित हो। पंचज्योति शक्तितीर्थ सिद्धाश्रम में 25 वर्ष से अनंत काल तक के लिए दुर्गा चालीसा पाठ निरंतर चल रहा है जिसका लाभ अब तक करोड़ों लोग ले चुके हैं आश्रम पहुंचकर लोग नशा छोड़ कर जीवन जी रहे हैं संगठन आप की अपील करता है कि अधिक से अधिक संख्या में व्योहारी स्थित आश्रम में पहुंच कर नशे मांस से मुक्त चरित्रवान जीवन का संकल्प लें और अपने जीवन को अध्यात्मिक बनाते हुए एक नई दिशा में प्राप्त करें इस तीन दिवस की महाशक्ति शंखनाद में भोजन एवं रहने की निशुल्क व्यवस्था है आप किसी भी समय वहां पहुंच कर कार्यक्रम का लाभ लें 5 अक्टूबर को सुबह 7:00 बजे गुरु दीक्षा का कार्यक्रम है समय से पहुंचकर गुरु दीक्षा प्राप्त करें।