डिंडौरी| स्टेट फार्मासिस्ट एसोसिएशन मप्र की कार्यसमिति की बैठक भोपाल स्थित ठेंगडी भवन,भारतीय मजदूर संघ (BMS) मप्र प्रदेश कार्यालय में संपन्न हुई बैठक में लिए गए चरणबध्द आंदोलन के अनुसार आज 20 फरवरी 2023 को जिले के फार्मासिस्ट साथियों द्वारा जिला कलेक्टर,मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी व सिविल सर्जन डिंडोरी को अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य के नाम 10 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन सौंपा गया। एसोसिएशन के संभागीय अध्यक्ष शरद मेश्राम ने बताया कि ज्ञापन के माध्यम से वेतन विसंगति ,संविदा साथियों के नियमितीकरण व 90% लागू करने,नवीन पद स्रजन,रिक्त पदों की पूर्ति, पद नाम व संचालनालय स्थापना जैसी जायज मांगों को शासन तक पहुंचाना समय रहते इन मुद्दो पर सकारात्मक निर्णय नहीं लिया गया तो 13 मार्च 2023 को प्रदेश के सभी अस्पतालों में काम बंद करने हेतू सामुहिक अवकाश का निर्णय लिया गया l संभागीय अध्यक्ष ने बताया कि 13 मार्च 2023 को प्रदेश के सभी शासकीय अस्पतालों सहित जबलपुर संभाग के सभी जिलों में आने वाले निशुल्क दवाई वितरण योजना सहित अन्य 20 प्रकार की स्वास्थ्य योजनाओ का कार्य बंद होगा l प्रदेश के 70 से अधिक विधायको/सांसदों सहित विभागीय मंत्री जी द्वारा प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री जी को फार्मासिस्टो की समस्याओ के निराकरण के लिए समर्थन/अनुशंषा पत्र लिखा गया किन्तु विभाग के अधिकारियो द्वारा समस्या का कोई निराकरण नहीं किया गया जिससे प्रदेश के फार्मासिस्टो में रोष व्याप्त हैl
इस अवसर पर स्टेट फार्मासिस्ट एसोसिएशन के जितेंद्र विश्वकर्मा, सुचित्र चौरसिया, अमित सोनी विकास मरावी, ज्योति धुर्वे, विमला शर्मा, अरविंद मरावी मरावी सहित जिले के फार्मासिस्ट उपस्थित रहे।