डिंडौरी/शहपुरा| जिला नोडल स्वीप सुश्री विमलेश सिंह जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी डिंडौरी एवं संतोष शुक्ला सहायक आयुक्त आदिवासी विकास डिंडौरी के आदेशानुसार एवं उपेंद्र कुमार गुरुदेव प्राचार्य के निर्देशन में शासकीय हाई स्कूल गुरैया में विधानसभा निर्वाचन 2023 स्वीप प्लान के अंतर्गत रंगोली प्रतियोगिता आयोजित कर शत प्रतिशत मतदान का संदेश दिया गया।
Contents
डिंडौरी/शहपुरा| जिला नोडल स्वीप सुश्री विमलेश सिंह जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी डिंडौरी एवं संतोष शुक्ला सहायक आयुक्त आदिवासी विकास डिंडौरी के आदेशानुसार एवं उपेंद्र कुमार गुरुदेव प्राचार्य के निर्देशन में शासकीय हाई स्कूल गुरैया में विधानसभा निर्वाचन 2023 स्वीप प्लान के अंतर्गत रंगोली प्रतियोगिता आयोजित कर शत प्रतिशत मतदान का संदेश दिया गया।श्रीमती तृप्ति गुरुदेव व्याख्याता एवं श्रीकांत झारिया शिक्षक द्वारा विद्यालय की छात्राओं को स्वीप प्लान अंतर्गत रंगोली बनाने हेतु अवकाश के समय में छात्रावास में छात्राओं की तैयारी कराई गई उक्त स्वीप प्लान अंतर्गत रंगोली प्रतियोगिता के विजेता एवं समस्त सम्मिलित प्रतिभागियों को पुरस्कृत भी किया जाएगा उक्त कार्यक्रम में प्रमोद नामदेव, दीपक सोनी, रतन लाल धुर्वे, केहर सिंह, रविंद्र सिंह, शिक्षकों एवं हेमसिंह (भृत्य) का सहयोग रहा।