डिंडौरी:- 96 लाख की लागत से हो रहे तालाब का सौंदर्यीकरण कार्य, भुगतान न होने से अधर में लटका…..

डिंडौरी:- 96 लाख की लागत से हो रहे तालाब का सौंदर्यीकरण कार्य, भुगतान न होने से अधर में लटका…..

पूर्व में कलेक्टर से शिकायत के बाद भी भुगतान न होन का ठेकेदार नारायण सिंह ने लगाए आरोप:-

डिंडौरी(रामसहाय मर्दन)| नगर पंचायत डिंडौरी अपने अनेक उत्कृष्ट कार्यों के लिए लोगों के बीच हमेशा चर्चा में बना ही रहता है ,फिर चाहे प्रधानमंत्री आवास निर्माण किए जाने के मामले हो, चाहे छोटे छोटे व्यापारियों को मार्केट निर्माण कर दुकान उपलब्ध कराए जाने के मामले हो, नगर पंचायत क्षेत्र में समग्र स्वच्छता अभियान अंतर्गत सफाई किए जाने के मामले हो, नाली एवं सीसी रोड निर्माण किए जाने के मामले हो या फिर तालाब सौदर्यीकरण कराए जाने के मामले हो, इसी तरह का मामला विगत दिनों तब सामने आया जब नगर पंचायत ठेकेदार के द्वारा वार्ड क्रमांक 12 पुरानी डिंडौरी में एक पुराने तालाब का सौंदर्यीकरण के कराए गए साफ- सफाई कार्य का भुगतान नगर पंचायत द्वारा नहीं किए जाने की शिकायत ठेकेदार के द्वारा कलेक्टर से की गई। ठेकेदार नारायण सिंह ने द्वारा किए गए शिकायत पत्र में उल्लेख किया गया है कि ,नगर पंचायत के आदेश के बाद वार्ड क्रमांक 12 मृदु किशोर कॉलोनी के तालाब में सौंदर्यीकरण के लिए कार्य प्रारंभ किया गया ,जिसमें तालाब की सफाई का कार्य 22/3 /2022 को पूरा कर लिया गया और जब ठेकेदार नारायण सिंह के द्वारा नगर पंचायत से भुगतान करने की बात कही गई तो नगर पंचायत के द्वारा भुगतान करने में आनाकानी करने किया जा रहा है। और कहा जा रहा है कि अभी उस तालाब का टी.एस. नहीं कराया गया है अब सवाल यह उठता है? कि जब तालाब का टी. एस.नहीं हो पाया है तो तालाब सौंदर्यीकरण कार्य के लिए वर्क आर्डर कैसे जारी कर दिए गए और जब वर्क आर्डर जारी कर कार्य प्रारंभ कर दिए गए तो हो चुके कार्यो का भुगतान भी कराया जाना आवश्यक है। तालाब सौंदर्यीकरण में कार्यरत ठेकेदार ने कलेक्टर महोदय से तालाब सौंदर्यीकरण कार्य में किए गए कार्यों की भुगतान जल्द से जल्द कराए जाने की मांग की है जिससे आगे की साफ सफाई कार्य सुचारू रूप से संचालित किया जा सके ।

◆ कहना है:-

वार्ड क्रमांक 12 मृदुल किशोर कॉलोनी स्थित तालाब का सुंदरीकरण कराए जाने के आदेश के बाद मेरे द्वारा तालाब सुंदरीकरण कार्य कद तहत सफाई का कार्य कराया गया है जिसका भुगतान अब तक नगर पंचायत के द्वारा नहीं कराया गया है जिसकी शिकायत पूर्व में मेरे द्वारा कलेक्टर महोदय से की गई है यदि मेरे द्वारा तालाब में कराए गए सफाई कार्य का भुगतान हो जाता है तो आगे तालाब सौंदर्यकरण का कार्य कराया जाएगा।

नारायण सिंह, ठेकेदार

 

editor

Related Articles