डिंडौरी(रामसहाय मर्दन )| कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी विकास मिश्रा ने शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जिला स्तरीय स्टेंडिंग कमेटी की बैठक ली। उन्होंने बताया कि विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 103 शहपुरा में कुल 336 मतदान केन्द्र तथा विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 104 डिंडौरी में 319 मतदान केन्द्र हैं। इस प्रकार से जिले में कुल 655 मतदान केन्द्र स्थापित किये गए हैं। जिले में विधानसभा क्षेत्र शहपुरा में 259363 और विधानसभा क्षेत्र डिंडौरी में 239519 मतदाता हैं। इस प्रकार से जिले में कुल 498882 मतदाता हैं। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी मिश्रा ने बताया कि आयोग द्वारा फोटो निर्वाचक नामावली के संक्षिप्त पुनरीक्षण 2023 में समस्त पात्र मतदाताओं के नाम जोड़ने की कार्यवाही में बीएलओ का सहयोग अनिवार्य है। जिले के समस्त उम्मीदवार, प्रतिनिधि एवं पार्टी के समस्त पदाधिकारी, कार्यकर्ताओं के नाम निर्वाचन सूची में 10 जून 2023 तक सत्यापन कराने को कहा है। जिले के समस्त मतदान केन्द्रों पर बीएलओ की नियुक्त हेतु आदेशित किया गया है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री विकास मिश्रा ने कहा कि जिले के सभी मतदान केन्द्रों की सूची स्टेडिंग कमेटी के सदस्यों की दी गई है, जिसमें बीएलओ के मोबाईल नम्बर भी दिया गया है। उन्होंने कहा कि मतदान केन्द्रों के संशोधन एवं भवन परिवर्तन के प्रस्ताव के लिए अनुविभागीय अधिकारी राजस्व (आरओ) को प्रस्तुत कर पुनः जिला स्तरीय स्टेडिंग कमेटी की बैठक आयोजित कर सहमति ली जाएगी, उक्त प्रस्ताव 15 जून 2023 तक मान्य होंगे। उक्त जिला स्तरीय स्टेडिंग कमेटी की बैठक में अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी सरोधन सिंह, एसडीएम डिंडौरी रामबाबू देवांगन सहित सभी जिला स्तरीय स्टेडिंग कमेटी के सदस्य एवं अधिकारी-कर्मचारी मौजूद थे।