◆सीमा बाई ने जनसुनवाई में बताई एफआईआर पर थाना प्रभारी कार्रवाई नहीं कर रहे हैं
◆ छात्रावास अधीक्षिका की शिकायत लेकर छात्राएं जनसुनवाई में पहुंची:-
डिण्डौरी( रामसहाय मर्दन)| कलेक्टर रत्नाकर झा के द्वारा मंगलवार को आयोजित जनसुनवाई में बालिका छात्रावास साकेत नगर डिंडौरी की छात्राएं अधीक्षिका की मनमानी को लेकर जनसुनवाई में पहुंचीं। जनसुनवाई में छात्राओं ने कलेक्टर झा को छात्रावास की समस्याओं के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने बताया कि छात्रावास में मेनू के आधार पर भोजन नहीं पकाया जाता है। जबसे छात्रावास शुरू हुआ है, तबसे न तो कभी नाश्ता बनता है, न ही भरपेट भोजन मिलता है। छात्रावास में साफ-सफाई भी नहीं होती है। उन्होंने इस संबंध में अधीक्षिका से शिकायत की, लेकिन किसी भी प्रकार से कोई सुधार नहीं हुआ। इस कारण जनसुनवाई में आकर छात्रावास की समस्या बताई जा रही है। कलेक्टर झा ने छात्राओं की समस्याओं का निराकरण करने के लिए सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग डॉ. संतोष शुक्ला और सहायक महाप्रबंधक जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र श्रीमती राधिका कुसरो को जांच कर समस्याओं का निराकरण करने के निर्देश दिए। कलेक्टर झा कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित जनसुनवाई में नागरिकों की समस्याओं का निराकरण कर रहे थे। इस अवसर पर अपर कलेक्टर अरूण कुमार विश्वकर्मा, एसडीएम डिंडौरी बलवीर रमण, संयुक्त कलेक्टर सुश्री रजनी वर्मा, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. रमेश मरावी, सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग डॉ. संतोष शुक्ला, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग श्रीमती मंजूलता सिंह, महाप्रबंधक जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र दिनेश बरकड़े, उप संचालक कृषि अश्विनी झारिया सहित विभागीय अधिकारी-कर्मचारी मौजूद थे। जनसुनवाई में सुनील नागेश मोहगांव ने आवेदन पत्र प्रस्तुत कर बताया कि शासकीय उ.मा. विद्यालय सिधौली मोहगांव में अतिथि शिक्षकों की भर्ती नियम विरूद्ध की गई है। पालक शिक्षक समिति संघ की बैठक में प्राप्त आवेदन में उसका प्रथम रैंक था। उसका स्कोर कार्ड 168.7 अंक और वह प्रशिक्षित है। उन्होंने बताया कि प्राचार्य ने नियमों के विरूद्ध जाकर कम स्कोर कार्ड 86 अंक और अप्रशिक्षित आवेदक का चयन कर लिया है, जो पूर्णतः नियम विरूद्ध है। उन्होंने जनसुनवाई में न्याय दिलाने की बात कही। कलेक्टर झा ने कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। जनसुनवाई में श्रीमती सुंदरी बाई निवासी कारोपानी ने प्रधानमंत्री आवास योजना के मकान के उपर से विद्युत पोल के तार हटाने की मांग की। कलेक्टर झा ने कार्यपालन यंत्री एमपीईबी को कार्रवाई करने के निर्देश दिए। जनसुनवाई में सीमा बाई ने बताया कि उसे उसके ससुराल वाले परेशान कर रहे हैं। उसने पुलिस थाना समनापुर में रिपोर्ट दर्ज कराई, लेकिन आरोपियों पर कोई कार्रवाई नहीं हो रही है, इससे वह हताश और परेशान है। श्रीमती सीमा बाई ने जनसुनवाई में आरोपियों के विरूद्ध कार्रवाई करने की मांग की। कलेक्टर झा ने विभागीय अधिकारियों को कार्रवाई करने के निर्देश दिए है। जनसुनवाई में विद्युत समस्या, मजदूरी भुगतान, पेयजल समस्या, सीमांकन, पेंशन का भुगतान, स्वास्थ्य सुविधा संबंधित शिकायतें प्रस्तुत की गई। कलेक्टर झा ने जनसुनवाई की शिकायतों का तत्काल निराकरण किया। जिन शिकायतों का तत्काल निराकरण नहीं हुआ उसके लिए आवेदक को समय-सीमा दे दी गई है। उक्त शिकायतों को समय-सीमा में निराकरण कर शिकायतकर्ता को अवगत कराया जाएगा। कलेक्टर रत्नाकर झा ने जनसुनवाई में नगर पंचायत डिंडौरी में स्थित तालाब की भूमि से अतिक्रमण तत्काल हटाने के निर्देश दिए हैं। उक्त निर्देशों का पालन नहीं करने वालों के विरूद्ध वैधानिक कार्रवाई की जाएगी। कलेक्टर झा ने जनसुनवाई में जिला चिकित्सालय डिंडौरी की सिटी स्कैन और सोनोग्राफी मशीन के संचालन के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने जरूरतमंदों को सिटी स्कैन और सोनोग्राफी मषीन की उपलब्धता के बारे में बताने को कहा। जिससे लोगों को सिटी स्कैन और सोनोग्राफी के लिए महानगरों में न जाना पडे़। कलेक्टर झा ने जनसुनवाई में अतिवर्षा से फसल की स्थिति के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने बिलगढा जलाशय की समस्याओं का भी निराकरण करने के निर्देश दिए। कलेक्टर झा ने जनसुनवाई में जिले के स्व-सहायता समूहों के माध्यम से संचालित डेयरी फर्मा में प्रगति लाने के निर्देश दिए। स्व-सहायता समूहों के द्वारा जिले में 70 डेयरी फार्म संचालित होंगे। स्व-सहायता समूहों की डेयरी फर्मां के द्वारा 40 रूपए प्रति लीटर शुद्ध दूध बेचना प्रारंभ किया गया है। कलेक्टर झा ने जिला चिकित्सालय डिंडौरी सहित सभी स्वास्थ्य केन्द्रों में स्व-सहायता समूहों के डेयरी फर्मों से दूध क्रय करने के निर्देश दिए हैं। कलेक्टर झा ने देवारण्य योजना के अंतर्गत किसानों को औषधीय खेती के लिए प्रेरित करने को कहा है। उन्होंने उद्यानिकी विभाग एवं आयुष विभाग के अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी है। झा ने सहकारिता विभाग के अंतर्गत पंजीकृत समितियों को रोजगार से जोड़ने के निर्देश दिए। कलेक्टर झा ने सीएम हेल्पलाईन के प्रकरणों का निराकरण करने को कहा है। उन्होंने शिकायतकर्ता से लगातार संपर्क कर उनकी समस्याओं का निराकरण कर शिकायत संतुष्टिपूर्वक दर्ज करने के निर्देश दिए।