◆ विजयादशमीं चल समारोह की टाइमिंग पर जोर, व्यवस्थाएं बनाने में समिति करें सहयोग:-
◆ शांति समिति की बैठक में समस्त समिति के सदस्यों ने दिए सुझाव:-
डिण्डौरी(रामसहाय मर्दन)| सिटी कोतवाली डिण्डौरी में शांतिपूर्ण माहौल में नवरात्र पर्व, विजयादशमी चल समारोह, गरबा उत्सव, जवारा जुलूस और प्रतिमा विसर्जन विशेषकर महाकाली विसर्जन सहित ईद मिलादुन्नबी जैसे धार्मिक आयोजनों को लेकर शांति समिति की बैठक की गई। बुधवार को डिण्डौरी को कोतवाली प्रांगण में थाना प्रभारी भूपेंद्र पन्द्रों, एसडीओपी आकांक्षा उपाध्याय,तहसीलदार, यातायात थाना प्रभारी राहुल तिवारी द्वारा शांति समिति की बैठक आयोजित किया गया। बैठक में प्रखंड क्षेत्र के राजनीतिक एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं, नगर के सभी दुर्गा समिति के कार्यकर्ता, जनप्रतिनिधियों और गणमान्य लोगों ने हिस्सा लिया। बैठक में शांतिपूर्ण माहौल में नवरात्र पर्व, विजयादशमी चल समारोह, गरबा उत्सव, जवारा जुलूस और प्रतिमा विसर्जन विशेषकर महाकाली विसर्जन सहित ईद मिलादुन्नबी का पर्व मनाये जाने को लेकर मंथन की गई।
◆ विजयादशमी चलसमारोह की टाइमिंग पर जोर:-
एसडीओपी आकांक्षा उपाध्याय ने समिति के सभी सदस्यों से अपील की सबका यह प्रयास होना चाहिए कि चलसमारोह निर्धारित समय पर शुरू हो।डीजे पर धार्मिक गाना बजाएं धार्मिक गाना के अलावा डीजे पर अन्य गाना बजने पर डीजे तत्काल बंद कराने के निर्देश दिए गए व्यवस्थाओं के लिए नगर पंचायत, बिजली विभाग और पुलिस के इंतजाम के लिए पहले से रोडमैप तैयार होना चाहिए।शांति समिति की बैठक में साफ-सफाई, पेयजल आपूर्ति, बिजली व्यवस्था, जल प्लावन और जल संकट से लेकर चल रहे विकास और निर्माण कार्य से हो रही परेशानी और पर्व के दौरान यातायात, अतिक्रमण, बिगड़ी हुई व्यवस्था सुधारने सड़कों पर अनाधिकृत आटो, तुफान स्टैंड लगाने और जुलूस मार्ग पर बिजली केबल व तारों को व्यवस्थित करने के संबंध में चर्चा हुई।
Contents
◆ विजयादशमीं चल समारोह की टाइमिंग पर जोर, व्यवस्थाएं बनाने में समिति करें सहयोग:-◆ शांति समिति की बैठक में समस्त समिति के सदस्यों ने दिए सुझाव:-डिण्डौरी(रामसहाय मर्दन)| सिटी कोतवाली डिण्डौरी में शांतिपूर्ण माहौल में नवरात्र पर्व, विजयादशमी चल समारोह, गरबा उत्सव, जवारा जुलूस और प्रतिमा विसर्जन विशेषकर महाकाली विसर्जन सहित ईद मिलादुन्नबी जैसे धार्मिक आयोजनों को लेकर शांति समिति की बैठक की गई। बुधवार को डिण्डौरी को कोतवाली प्रांगण में थाना प्रभारी भूपेंद्र पन्द्रों, एसडीओपी आकांक्षा उपाध्याय,तहसीलदार, यातायात थाना प्रभारी राहुल तिवारी द्वारा शांति समिति की बैठक आयोजित किया गया। बैठक में प्रखंड क्षेत्र के राजनीतिक एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं, नगर के सभी दुर्गा समिति के कार्यकर्ता, जनप्रतिनिधियों और गणमान्य लोगों ने हिस्सा लिया। बैठक में शांतिपूर्ण माहौल में नवरात्र पर्व, विजयादशमी चल समारोह, गरबा उत्सव, जवारा जुलूस और प्रतिमा विसर्जन विशेषकर महाकाली विसर्जन सहित ईद मिलादुन्नबी का पर्व मनाये जाने को लेकर मंथन की गई।◆ विजयादशमी चलसमारोह की टाइमिंग पर जोर:-एसडीओपी आकांक्षा उपाध्याय ने समिति के सभी सदस्यों से अपील की सबका यह प्रयास होना चाहिए कि चलसमारोह निर्धारित समय पर शुरू हो।डीजे पर धार्मिक गाना बजाएं धार्मिक गाना के अलावा डीजे पर अन्य गाना बजने पर डीजे तत्काल बंद कराने के निर्देश दिए गए व्यवस्थाओं के लिए नगर पंचायत, बिजली विभाग और पुलिस के इंतजाम के लिए पहले से रोडमैप तैयार होना चाहिए।शांति समिति की बैठक में साफ-सफाई, पेयजल आपूर्ति, बिजली व्यवस्था, जल प्लावन और जल संकट से लेकर चल रहे विकास और निर्माण कार्य से हो रही परेशानी और पर्व के दौरान यातायात, अतिक्रमण, बिगड़ी हुई व्यवस्था सुधारने सड़कों पर अनाधिकृत आटो, तुफान स्टैंड लगाने और जुलूस मार्ग पर बिजली केबल व तारों को व्यवस्थित करने के संबंध में चर्चा हुई।