डिंडौरी,रामसहाय मर्दन| पुलिस परेड ग्राउण्ड डिण्डौरी में 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस का मुख्य कार्यक्रम सम्मानपूर्वक आयोजित किया जायेगा। मुख्य अतिथि के द्वारा कार्यक्रम में ध्वजारोहण कर मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन किया जायेगा। अपर कलेक्टर सरोधन सिंह ने रविवार को पुलिस परेड मैदान में आयोजित होने वाले मुख्य समारोह के रिहर्सल का जायजा लिया। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक संजीव सिन्हा, जिला पंचायत की मुख्यकार्यपालन अधिकारी श्रीमती नंदा भलावे कुशरे, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जगन्नाथ मरकाम, एसडीएम डिंडौरी रामबाबू देवांगन, एसडीओपी श्रीमती अकांक्षा उपाध्याय सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी कर्मचारी, शिक्षक-शिक्षकाएं एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।
अपर कलेक्टर ने पुलिस परेड ग्राउण्उ में स्वतंत्रता दिवस के मुख्य समारोह की समस्त तैयारियों का अवलोकन किया। इस दौरान मुख्य कार्यक्रम का अभ्यास किया गया, जिसके अंतर्गत परेड की सलामी, मुख्य अतिथि का आगमन, उनके द्वारा ध्वजारोहण, सलामी एवं राष्ट्रगान, परेड का निरीक्षण, मार्च पास्ट, प्लाटून्स के परेड कमांडर्स से परिचय और सांस्कृतिक कार्यक्रम आदि सभी गतिविधियों की रिहर्सल की गई।
Contents
डिंडौरी,रामसहाय मर्दन| पुलिस परेड ग्राउण्ड डिण्डौरी में 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस का मुख्य कार्यक्रम सम्मानपूर्वक आयोजित किया जायेगा। मुख्य अतिथि के द्वारा कार्यक्रम में ध्वजारोहण कर मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन किया जायेगा। अपर कलेक्टर सरोधन सिंह ने रविवार को पुलिस परेड मैदान में आयोजित होने वाले मुख्य समारोह के रिहर्सल का जायजा लिया। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक संजीव सिन्हा, जिला पंचायत की मुख्यकार्यपालन अधिकारी श्रीमती नंदा भलावे कुशरे, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जगन्नाथ मरकाम, एसडीएम डिंडौरी रामबाबू देवांगन, एसडीओपी श्रीमती अकांक्षा उपाध्याय सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी कर्मचारी, शिक्षक-शिक्षकाएं एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।अपर कलेक्टर ने पुलिस परेड ग्राउण्उ में स्वतंत्रता दिवस के मुख्य समारोह की समस्त तैयारियों का अवलोकन किया। इस दौरान मुख्य कार्यक्रम का अभ्यास किया गया, जिसके अंतर्गत परेड की सलामी, मुख्य अतिथि का आगमन, उनके द्वारा ध्वजारोहण, सलामी एवं राष्ट्रगान, परेड का निरीक्षण, मार्च पास्ट, प्लाटून्स के परेड कमांडर्स से परिचय और सांस्कृतिक कार्यक्रम आदि सभी गतिविधियों की रिहर्सल की गई।