(जबलपुर) ईव्हीएम के ट्रक में आग लगने का भ्रामक समाचार हुआ वायरल, पानी की बोतल लाने वाले ट्रक में लगी थी आग…

(जबलपुर) ईव्हीएम के ट्रक में आग लगने का भ्रामक समाचार हुआ वायरल, पानी की बोतल लाने वाले ट्रक में लगी थी आग…

साईडलुक, जबलपुर। कलेक्टर दीपक सक्सेना ने बताया कि जबलपुर में मतदान दलों की रवानगी के दौरान ईव्हीएम के ट्रक में आग लगने का भ्रामक समाचार वायरल हुआ है। वस्तुस्थिति यह है कि ट्रक क्रमांक UP65 DT3924 नगर निगम जबलपुर द्वारा पानी की बोतल लाने के लिये अनुबंधित किया गया है।

रात में पानी की बोतल उतारने के बाद ट्रक को साईड वाली सड़क पर ड्राईवर नरेश द्वारा पार्क किया गया था। सुबह 9.30 बजे किसी तकनीकी ख़ामी की वजह से ट्रक में आग लग गई। इस घटना में ट्रक में रखे तिरपाल और रस्सी जल गया है। मौक़े पर मौजूद फ़ायर फाइटर द्वारा तत्काल आग को बुझा दिया गया है।

कलेक्टर दीपक सक्सेना ने बताया ट्रक में ईव्हीएम का परिवहन नहीं किया गया है। ईव्हीएम पूरी तरह से सुरक्षित हैं। और इस घटना के बाद भ्रामक समाचार वायरल हो गया था।

administrator, bbp_keymaster

Related Articles