डिंडौरी, राठौर रामसहाय मर्दन| जिले के करंजिया विकासखंड में जनपद पंचायत सभा कक्ष में आयोजित समीक्षा बैठक में कलेक्टर श्रीमती नेहा मारव्या ने जल संरक्षण को लेकर अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होंने स्पष्ट किया कि प्रत्येक ग्राम पंचायत में दो-दो तालाबों का निर्माण 30 मई 2025 तक अनिवार्य रूप से पूर्ण हो जाना चाहिए।
कलेक्टर ने रोजगार सहायक, पंचायत सचिव, पटवारी, सब इंजीनियर समेत सभी जिम्मेदारों को 15 अप्रैल तक भूमि चिन्हांकन और तकनीकी स्वीकृति की कार्रवाई पूरी करने को कहा। तालाब निर्माण के लिए चिन्हांकित स्थलों का निरीक्षण स्वयं कलेक्टर द्वारा किया जाएगा, जिसमें सीईओ जिला पंचायत, एसडीएम, तहसीलदार, और अन्य अधिकारी शामिल रहेंगे।
समीक्षा बैठक में जल गंगा संवर्धन अभियान के अंतर्गत जिले भर में चल रहे जल स्त्रोतों की सफाई, गहरीकरण एवं अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की भी समीक्षा की गई। कलेक्टर ने स्पष्ट निर्देश दिए कि नदियों, नालों, तालाबों में किसी प्रकार का अतिक्रमण तत्काल हटाया जाए।
इसके साथ ही विद्यालयों में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को दो-दो पौधे लगाने के निर्देश दिए गए – एक विद्यालय में और एक अपने घर पर – ताकि पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा मिल सके। बैठक में वन विभाग द्वारा बताया गया कि अब पेड़ काटने की अनुमति ऑनलाइन आवेदन के माध्यम से पटवारी, सचिव या रोजगार सहायक द्वारा ही दी जाएगी।
कलेक्टर ने निर्देश दिए कि ग्राम पंचायतों में सड़कों के किनारे छायादार और फलदार पौधे लगाए जाएं। इस बैठक में जिले के वरिष्ठ अधिकारी, जनपद पंचायत सीईओ, शिक्षा विभाग, पीडब्ल्यूडी, पीएचई, आरईएस, महिला बाल विकास और सहकारिता विभाग के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
