डिंडौरी| जिले में राशन कार्ड धारी परिवार को चावल के साथ दिया जाए गेहूं एवं दाल:— वीरेंद्र बिहारी शुक्ला…

डिंडौरी| जिले में राशन कार्ड धारी परिवार को चावल के साथ दिया जाए गेहूं एवं दाल:— वीरेंद्र बिहारी शुक्ला…

डिंडौरी| आदिवासी बाहुल्य जिला डिंडोरी में खाद्य विभाग के द्वारा राशन कार्ड धारी परिवारों को केवल चावल विगत 6 माह से दिया जा रहा है। चावल के सहारे ही राशन कार्ड धारी परिवार अपना एवं परिवार का उदर पूर्ति कर रहे हैं। वीरेन्द्र बिहारी शुक्ला अध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखा है लिखे गए पत्र में उल्लेख किया गया है कि आदिवासी बाहुल्य जिला किसानी एवं मजदूरी पर आश्रित जिला है, केवल चावल के सहारे शरीर को स्वस्थ रखना मुश्किल हो रहा है। जिले की शासकीय राशन दुकानों पर गेहूं एवं दाल कार्ड धारियों को नहीं दिया जा रहा है, जबकि गेहूं चावल दाल नमक मानव जीवन की मूलभूत आवश्यकताएं हैं। ना जाने क्यों जिले में केवल चावल वितरण कर अन्न महोत्सव, अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है। हमारे जिले में भी चावल के साथ गेहूं दाल दिया जाए बच्चों की थालियों से दाल और रोटी गायब हो चुकी है ।बच्चों के स्वस्थ रहने के लिए भी अच्छा गुणवत्ता युक्त भोजन अति आवश्यक है, हमारे जिले में आर्थिक संपन्नता ना होने के कारण गुणवत्ता युक्त भोजन परिवारों को नसीब नहीं हो पा रहा है, मानव जीवन को स्वस्थ और मजबूत रहने के लिए जितने कैलोरी भोजन की आवश्यकता होती है वह चावल से नहीं मिल पाती, शासन के द्वारा जो राशन दिया जाता था उस पर भी कटौती कर दी गई है ना जाने किस कारण से जिले में गेहूं और दाल सहकारी समितियों की राशन दुकानों के माध्यम से नहीं दिया जा रहा है। राशन कार्ड धारियों को गेहूं दाल चावल नमक उपलब्ध कराने मुख्यमंत्री को तत्काल संज्ञान में लेना चाहिए।

editor

Related Articles