डिंडौरी: कलेक्ट्रेट सभागार में शनिवार को कलेक्टर नेहा मारव्या की अध्यक्षता में विकास एवं जनकल्याण से जुड़े विभिन्न विषयों पर समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में सभी विभागों के जिला अधिकारी, परियोजना अधिकारी, अनुविभागीय अधिकारी एवं शाखा प्रभारी अधिकारी मौजूद रहे।
बैठक में सेवा पखवाड़ा अभियान की समीक्षा की गई। कलेक्टर ने स्वास्थ्य, स्वच्छता, पोषण, टीकाकरण, वृद्धजन कल्याण और महिला स्वास्थ्य से जुड़ी गतिविधियों को प्राथमिकता से संचालित करने के निर्देश दिए। उन्होंने ग्राम स्तर पर अधिकाधिक जनजागरूकता कार्यक्रम आयोजित करने और योजनाओं का लाभ समय पर लोगों तक पहुँचाने पर बल दिया।
आर.बी.सी. 6-4 के राहत प्रकरणों की समीक्षा करते हुए कलेक्टर ने लंबित मामलों का शीघ्र निराकरण कर पीड़ित परिवारों को राहत पहुँचाने के निर्देश दिए।
खरीफ उपार्जन व्यवस्था पर चर्चा के दौरान कलेक्टर ने कहा कि किसानों को उपार्जन केंद्रों पर किसी भी तरह की परेशानी नहीं होनी चाहिए। तुलाई, भुगतान और परिवहन की व्यवस्था समय पर सुनिश्चित की जाए। साथ ही खरीदी केंद्रों पर पेयजल, छाया, बैठने की व्यवस्था और सुरक्षा इंतजाम दुरुस्त रखने को कहा।
सीएम हेल्पलाइन की समीक्षा में कलेक्टर ने अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण और समय-सीमा में निराकरण किया जाए। समय पर निराकरण न करने वाले अधिकारियों पर कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए गए। वहीं उद्यानिकी विभाग के सहायक संचालक की बैठक में अनुपस्थिति पर भी नोटिस जारी करने के निर्देश दिए।
कलेक्टर ने कहा कि विभागीय अधिकारी अपने-अपने क्षेत्रों में योजनाओं की लगातार निगरानी करें और आपसी समन्वय से कार्य करें, ताकि जिले की योजनाएं समय पर पूर्ण हो सकें।
बैठक में अपर कलेक्टर जेपी यादव, डिप्टी कलेक्टर वैधनाथ वासनिक, अक्षय डिगरसे, एसडीएम शहपुरा ऐश्वर्य वर्मा, एसडीएम बजाग रामबाबू देवांगन, एसडीएम डिंडौरी भारती मेरावी, एलडीएम रविशंकर सिंह, सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग राजेन्द्र जाटव, सीएमएचओ अमित तिवारी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।