मध्यप्रदेश के डिंडौरी जिले के समनापुर थाना क्षेत्र अंतर्गत बुधवार शाम समनापुर-बिछिया रोड पर बोलेरो वाहन और मोटरसाइकिल की आमने-सामने जोरदार भिड़ंत हो गई। हादसे में बाइक पर सवार एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। टक्कर इतनी भीषण थी कि मोटरसाइकिल में अचानक आग लग गई और बाइक पूरी तरह जलकर खाक हो गई।
जानकारी के अनुसार, भानपुर बानो गांव से चार लोग एक ही बाइक पर सवार होकर समनापुर की ओर आ रहे थे। इसी दौरान अमरकंटक से बालाघाट जा रही बोलेरो (एमपी 20 टी 7583) वेयर हाउस के पास बाइक से टकरा गई। हादसे में बाइक चालक राहुल पिता धनेश्वर की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं आकाश, सचिन और रेशमी गंभीर रूप से घायल हुए हैं।
घायलों को तुरंत एंबुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र समनापुर लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद तीनों को जिला अस्पताल रेफर किया गया। घटना के बाद मौके पर अफरातफरी का माहौल बन गया और बड़ी संख्या में लोग इकट्ठा हो गए। सूचना मिलने पर थाना प्रभारी हरिशंकर तिवारी पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।