जबलपुर। कलेक्टर सौरभ कुमार सुमन ने कहा कि विक्टोरिया हॉस्पिटल के मुख्य द्वार पर किये अतिक्रमणों को हटायें। इसी प्रकार एल्गिन अस्पताल में भी समुचित व्यवस्थायें समुचित हों। अस्पतालों में मरीजों को सभी स्वास्थ्य सुविधायें संवेदनशीलता के साथसुनिश्चित हो जायें उन्हें किसी प्रकार की कोई असुविधा न हो।
कलेक्टर सौरभ कुमार सुमन की अध्यक्षता में सोमवार को लंबित पत्रों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। इस दौरान सीईओ जिला पंचायत जयति सिंह, अपर कलेक्टर शेर सिंह मीणा, विमलेश सिंह सहित जिला अधिकारी उपस्थित थे। वहीं वर्चुअली रूप से सभी अनुभाग के एसडीएम, तहसीलदार, जनपद सीईओ व सीएमओ जुड़े थे।