मध्य प्रदेश पावर ट्रांसमिशन कंपनी का एक और नवाचार
जबलपुर | मध्य प्रदेश पावर ट्रांसमिशन कंपनी ने प्रदेश में पहली बार सीमित उपलब्ध स्थान में विशेष डिजाइन से तैयार किया अधिक क्षमता का 220 के व्ही का पावर ट्रांसफारमर ऊर्जीकृत करने में सफलता प्राप्त की है | मध्यप्रदेश पावर ट्रांसमिशन कंपनी ने 220 केव्ही सब स्टेशन दमोह में 220/132 के व्ही के 160 एम वी ए क्षमता के स्थान पर विशेष डिजाइन से तैयार किया हुआ 200 एम व्ही ए क्षमता का पावर ट्रांसफार्मर स्थापित किया है |मध्य प्रदेश पावर ट्रांसमिशन कंपनी के मुख्य अभियंता प्रोक्योरमेंट जबलपुर इंजी अजय श्रीवास्तव ने बताया कि मध्य प्रदेश में परंपरागत 120 एम व्ही ए या 160एम व्ही ए के पावर ट्रांसफारमर लगाये जाते थे जिनके स्थान पर 200 एम व्ही ए क्षमता का यह पहला पावर ट्रांसफार्मर है जिसे शासन की ज्यादा से ज्यादा नवाचार अपनाने की मंशा के तहत स्थापित किया गया है। इंजी अजय श्रीवास्तव ने बताया कि क्योंकि यह ट्रांसफार्मर प्रथम बार खरीदा जा रहा था अतः इसकी तकनीकी बारीकियों का अध्ययन एवं खरीदने हेतु टेंडर के महत्वपूर्ण तकनीकी पैरामीटर बनाने में मध्य प्रदेश पावर ट्रांसमिशन कंपनी के अधीक्षण अभियंता श्री सतीश कुमार अग्रवाल तथा कार्यपालन अभियंता श्री संजीव श्रीवास्तव ने महती भूमिका अदा की जिनकी मेहनत के कारण यह संभव हो पाया। ट्रांसफार्मर के ऊर्जीकृत होने के समय मध्य प्रदेश पावर ट्रांसमिशन कंपनी के मुख्य अभियंता परीक्षण एंव संचार इंजीनियर राजेश श्रीवास्तव सहित अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे|
दमोह के अलावा छतरपुर टीकमगढ़ सागर जिले को भी होगा फायदा :-
दमोह में इस ट्रांसफार्मर के स्थापित होने से दमोह जिले के हट्टा, तेजगढ़, बटियागढ़ तथा पटेरा 132 केवी सब स्टेशनों से जुड़े विद्युत उपभोक्ताओं के अलावा सागर, छतरपुर ,टीकमगढ़ जिले के सब स्टेशनों को भी फायदा होगा जहां किसी इमरजेंसी में 220 केवी सब स्टेशन दमोह के माध्यम से सप्लाई दी जा सकेगी |
16 जून 1967 को शुरू हुआ था दमोह में पहला अति उच्च दाब सब स्टेशन :-
दमोह पूर्व में मध्य प्रदेश विद्युत मंडल का प्रमुख लोड सेंटर हुआ करता था उस जमाने में दमोह से सागर, टीकमगढ़, छतरपुर, बिजावर ,बीना आदि क्षेत्रों सहित अनेक सीमेंट फैक्ट्रियों तथा रेलवे को विद्युत आपूर्ति की जाती थी, दमोह जिले में 16 जून 1967 को पहला अति उच्च दाब सबस्टेशन 12.5 एम व्ही ए क्षमता के साथ प्रारंभ हुआ था आज दमोह जिले में 220 केवी के के एक तथा 132 केवी के पांच सब स्टेशनों के साथ विद्युत आपूर्ति की जाती है , दमोह में 220 केवी साइड की 360 एम व्ही ए तथा 132 केवी साइड 530 एम व्हीए की मजबूत ट्रांसफॉरमेशन क्षमता है जो जिले के उपभोक्ताओं को उचित गुणवत्ता की निर्बाध विद्युत आपूर्ति करने में सक्षम है