जबलपुर। आतंकी संगठन हिज्ब-उत-तहरीर एचयूटी से जुड़े मध्यप्रदेश में संदिग्ध 11 आतंकियों की गिरफ्तारी, फिर रिमांड पूरी होने के बाद अब जबलपुर में बड़ी कार्रवाई हुई हैं। आईएनए भारी बंदोबस्त के साथ ताबड़तोड़ अंदाज में मुस्लिम इलाकों में कई टीमों ने दबिश दी गई हैं। साथ ही शहर के अन्य मुस्लिम क्षेत्र में भी कार्रवाई होने का दावा किया जा रहा है। कुछ संदिग्धों को हिरासत में भी लिया गया है। एक अधिवक्ता ए उस्मानी के घर पर भी सर्चिंग की बात सामने आई है। जबलपुर के कई मुस्लिम इलाके से कई सिमी आतंकी और उनसे जुड़े सदस्य पकड़े जा चुके हैं। इसके अलावा सिमी खजांची का कनेक्शन गोहलपुर इलाके में भी रहा। नेशनल इन्वेस्टिगेटिव एजेंसी की ताजा कार्रवाई का भोपाल, छिंदवाड़ा में पकड़े गए आतंकियों से कनेक्शन है या नहीं? आधिकारिक तौर पर यह स्पष्ट नहीं है।लेकिन सूत्र बता रहे है कि पिछले दिनों अरेस्ट संदिग्धों की रिमांड अवधि में जो इनपुट मिले, उसके में बाद जबलपुर में बड़ा एक्शन हुआ है। जिन भी क्षेत्रों में यह कार्रवाई हो रही है, वहां बैरीकेडिंग की गई हैं। बाहरी किसी भी व्यक्ति उस मार्ग पर आने जाने नहीं दिया जा रहा है। इस कार्रवाई के दौरान कवरेज करने पहुंचे मीडिया कर्मियों से बदसलूकी भी हुई। बताया गया कि जिस क्षेत्र में रेड हुई. वहां इलेक्ट्रॉनिक प्रिंट मीडिया के पत्रकार पहुंचे थे। छापे वाली जगह से काफी दूर मीडिया कर्मियों को रोक दिया गया। एक पत्रकार के साथ मारपीट की कोशिश भी की गई। जिले में आईएनए की कार्रवाई सुबह से जारी थी, लेकिंन देर शाम तक पुलिस विभाग के कई अधिकारियों को इसकी भनक तक नहीं पड़ी, शाम को जब कई इलाको की घेरा बंदी करनी थी तक जाकर पुलिस विभाग को छापों की जानकारी मिली। भोपाल-छिंदवाड़ा से कुछ दिनों पहले पकड़े गए संदिग्ध 11 आतंकियों की जांच का दायरा बढ़ता जा रहा है। अब आईएनए के टीम की जबलपुर में रेड होने की खबर है, हालांकि आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई।