जबलपुर। मदनमहल पुलिस ने हैप्पी अवर्श कैफे में हुक्का बार चलाते हुए उसके संचालक को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली कि हैप्पी अवर्श कैफे में आकाश यादव अवैध रूप से हुक्का बार चला रहा है। सूचना पर मुखबिर के बताये स्थान पर दबिश दी गई। जहॉं एक व्यक्ति सामने लगी टेबलों पर हुक्का बार के उत्पाद रखकर लोगों को पिलवाते दिखा हुक्का पीने वाले पुलिस को देखकर भाग गये। हुक्का पिलाने वाले को पकडा जिसने नाम पता पूछने पर अपना नाम आकाश यादव उम्र 23 वर्ष निवासी राईट टाउन एमएलबी स्कूल के पास मदनमहल बताया। हुक्का बार की दुकान पर कोई चेतावनी नहीं लिखी गयी थी। आरोपी आकाश यादव ने पूछताछ पर स्वयं के द्वारा किराये से लेकर दुकान चलाना बताया। आरोपी के कब्जे से 1 हुक्का, 1 हुक्का पाईप एवं टेवल रखा हुआ फ्लेवर भर जप्त करते हुये आरोपी के विरूद्ध धारा 269 भादवि तथा धारा 20 तम्बाखू अधिनियम के तहत कार्यवाही की गई।