डिंडौरी (रामसहाय मर्दन)। सिटी कोतवाली अंतर्गत नर्मदा पुलपार सतगुरु कंपलेक्स के सामने एक आवारा पागल कुत्ते ने आज दिन शनिवार शाम लगभग 5:30 बजे चार लोगों को काटकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। मिली जानकारी के मुताबिक सोनिया मरावी पिता युगल किशोर उम्र 14 वर्ष रूसा रैयत निवासी मॉडल स्कूल धुनवासागर में कक्षा नौवीं की छात्रा है जो स्कूल से छुट्टी के बाद अपने घर रूसा जाने के ऑटो में बैठ रही थी तभी अचानक एक आवारा पागल कुत्ते दाएं पैर में काटकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। वही दूसरा घायल व्यक्ति ललित नंदा पिता जयकुमार 21 वर्ष समनापुर विकासखंड अंतर्गत ग्राम बम्हनी का निवासी है जो डिंडौरी में किराए के रूम लेकर कंप्यूटर की पढ़ाई कर रहा है आज शाम लगभग 5:30 बजे नर्मदा पुल पार आर्मी में ऑनलाइन फॉर्म भरकर लौटते समय वही आवारा कुत्ते ने ललित नंदा दाएं पैर में काट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया दोनों घायलों से मिली जानकारी के अनुसार दो और अज्ञात लोगों को उसी पागल कुत्ते ने काटकर घायल कर दिया है। फिलहाल दोनों घायल अपनी निजी वाहन से जिला अस्पताल इलाज के लिए आए हैं जिनका इलाज किया जा रहा है।