डिंडौरी (रामसहाय मर्दन)। जनपद पंचायत डिंडौरी अंतर्गत ग्राम पंचायत मडियारास में उपसरपंच पद के लिए चुनाव हुआ जिसमें पीठासीन अधिकारी के द्वारा चुनाव कराया गयाए साथ मे चुनाव आयोग के द्वारा दिए गए दिशा.निर्देशों का पालन करते हुए चुनाव कराने की विस्तृत जानकारी नवनिर्वाचित पंचों को दिया और समझाया की अपने मताधिकार किस प्रकार मतपत्र पर करना नियम एवं दिशा.निर्देशों का पालन करते हुए उपसरपंच चुनाव का कराया गया। बता दे कि 2 उम्मीदवारों के दद्वारा नामांकन भरा गया जिनमें पहला प्रत्याशी खेमकरण सिंह और दूसरा प्रत्याशी सुग्रीम सिंह परमार ने उपसरपंच पद का दावेदारी पेश की इसके पश्चात दोनों उम्मीदवारों के पक्ष में नवनिर्वाचित पंचों के द्वारा मतदान किया गया। जिसमें 9 मत खेमकरण को 11 मत सुग्रीम सिंह परमार को मिला। मत में मिली बढ़त के बाद पीठासीन अधिकारी के द्वारा सुग्रीम परमार को विजय घोषित करते हुए उपसरपंच पद का प्रमाण पत्र प्रदान किए। वही उपसरपंच चुने जाने पर बधाई शुभकामनाएं पंचों के द्वारा और ग्रामीण के द्वारा प्रेषित किया गया। नवनिर्वाचित सरपंच ने सुग्रीम परमार ने अभिभाषण में सभी पंचों का अभिवादन करते हुए शपथ लिया कि पूर्ण निष्ठा के साथ अपने दायित्व एवं कर्तव्यों का पालन करते हुए उपसरपंच के पद की गरिमा को बनाते हुए पंचायत के कार्य को निष्पक्ष रुप से निष्पादन करूंगा। किसी प्रकार का भेदभाव नहीं करूंगा साथ एक नारा उन्होंने बोला सबका साथ सबका विकास के पथ पर चलूंगा।