डिंडौरी | सुकवरिया बाई की रिपोर्ट पर थाने में कोई कार्रवाई नहीं हुई तो कलेक्टर से जनसुनवाई में की शिकयत …

डिंडौरी | सुकवरिया बाई की रिपोर्ट पर थाने में कोई कार्रवाई नहीं हुई तो कलेक्टर से जनसुनवाई में की शिकयत …

कलेक्टर विकास मिश्रा ने माना बाई के प्रकरण में बुजुर्गों के भरण पोषण कानून के तहत कार्यवाही करने के निर्देश दिए….

कलेक्टर विकास मिश्रा ने जनसुनवाई में 106 आवेदन पत्रों की सुनवाई की…

डिंडौरी(रामसहाय मर्दन)| जनसुनवाई में श्रीमती माना बाई पति नेतराम निवासी कुकर्रामठ ने बताया कि उसके पुत्र नंदराम और बुधराम उसे बहुत परेशान करते हैं। उन्होंने उसके घर और शौचालय पर कब्जा कर लिया है। श्रीमती माना बाई ने बताया कि उन्होंने इसकी शिकायत सिटी कोतवाली डिंडोरी में की लेकिन पुलिस विभाग के द्वारा कोई भी कार्यवाही नहीं की जा रही है। इससे वह बहुत हताश और परेशान हैं। उसने बताया कि अब वह अपने छोटे पुत्र मनीराम के घर में रहती है और घर के आंगन में खाना बना कर गुजर-बसर करती है। श्रीमती माना बाई ने बताया कि वह बार बार कार्यवाही कराने के लिए सिटी कोतवाली डिंडोरी में गई। लेकिन पुलिस के द्वारा कोई भी कार्यवाही नहीं करने के कारण वहां जनसुनवाई में आकर अपनी समस्या बता रही है। कलेक्टर विकास मिश्रा ने एसडीएम डिंडोरी को बुजुर्गों के अधिकार के संरक्षण का कानून के तहत कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं। जिससे श्रीमती माना बाई को परेशान करने वालो पर कार्यवाही हो सके। कलेक्टर विकास मिश्रा मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित जनसुनवाई में ग्रामीणों की समस्याओं का निराकरण कर रहे थे। जनसुनवाई में 106 आवेदन पत्रों पर सुनवाई की गई। उन्होंने आवेदन पत्रों का तत्काल निराकरण किया। जनसुनवाई में जिन आवेदन पत्रों का निराकरण तत्काल नहीं हो सका उसके लिए आवेदकों को समय सीमा दे दी गई है । विभागीय अधिकारियों को जनसुनवाई में प्राप्त आवेदन पत्रों का समय सीमा में निराकरण कर आवेदकों को अवगत कराना होगा। आयोजित जनसुनवाई में संयुक्त कलेक्टर सुश्री रजनी वर्मा जिला योजना अधिकारी ओपी सिरसे सहित विभागीय अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।

जनसुनवाई में ग्राम सुनहरदादर के निवासी सुनवा सिंह मरकाम, नीचेलाल यादव, बुधसिंह मरकाम, सुखदेव सिंह परस्ते, अनिल कुमार, धनसिंह, रामप्रसाद, कपूर सिंह, चैन सिंह, पंचम सिंह, छोटेलाल, अंजल सिंह, शिव भजन, ने बताया कि ग्राम सुनहरदादर में उनके खेतों में आवारा पशुओं के द्वारा फसलों को नुकसान पहुंचाया जा रहा है। उन्होंने पशु मालिकों से अपने अपने पशुओं की देखरेख करने को कहा, लेकिन पशु मालिकों के द्वारा पशुओं की देखरेख नहीं की जा रही है। आवारा पशुओ से गांव वाले बहुत परेशान है। उन्होंने इस संबंध में पुलिस थाना समनापुर में शिकायत दर्ज कराई है लेकिन पुलिस के द्वारा कुछ नही बताया जा रहा है न कोई कार्यवाही नहीं की जा रही है। इसलिए जनसुनवाई में आकर आवेदन पत्र प्रस्तुत कर कार्यवाही करने की मांग करनी पड़ रही है। जनसुनवाई में सुनहददार के निवासियों के द्वारा प्रस्तुत आवेदन पर तत्काल कार्यवाही करने के निर्देश दिए है।

जनसुनवाई में श्रीमती सुकवरिया बाई निवासी संगम टोला मझियाखार ने बताया कि वह नर्मदा नदी के किनारे दस साल से कुटिया बनाकर रह रही है। उसने बताया कि उसे गांव के कुछ लोग परेशान कर रहे है।उसने पुलिस थाना गाड़ासरई में रिपोर्ट दर्ज कराई है लेकिन पुलिस के द्वारा कोई कार्यवाही नही की जा रही है। इस कारण उसे जनसुनवाई में आकर आवेदन पत्र प्रस्तुत करना पड़ रहा है। कलेक्टर  विकास मिश्रा ने श्रीमती सुकवरिया बाई को परेशान करने वालो के विरुद्ध कार्यवाही करने के निर्देश दिए है।जनसुनवाई में ग्रामीणों ने पेयजल, बिजली, मजदूरी भुगतान, सूचना के अधिकार की जानकारी, प्रधानमंत्री आवास योजना की क़िस्त जारी करना, पेंशन, सीमांकन, बटवारा, अतिक्रमण हटाने, सामाजिक सुरक्षा पेंशन का भुगतान, मुआवजा राशि का भुगतान करने के संबंध में आवेदन पत्र प्रस्तुत किये गए है।

editor

Related Articles