डिंडौरी: अमरपुर पुलिस चौकी में हुई शांति समिति की बैठक…

डिंडौरी: अमरपुर पुलिस चौकी में हुई शांति समिति की बैठक…

डिंडौरी (रामसहाय मर्दन)। पुलिस चौकी अमरपुर में आगामी बकरीद त्यौहार के मद्देनजर शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में उप पुलिस अधीक्षक विजय कोठरिया द्वारा विभाग से जारी दिशा निर्देश पढ़कर सुनाया गया। सामाजिक सदस्यों से कार्यक्रम की जानकारी ली गई। उपस्थित सदस्यों से सुझाव लिए गए जहां उपस्थित सदस्यों द्वारा मजदूर पलायन के बारे में कहा गया कि पलायन की जानकारी सभी ग्राम पंचायतों में रखा जाना चाहिए। जिसमें स्थान एवं ले जाने वाले का नाम भी अंकित हो जिस संबंध में बताया गया कि एक जन साहस स्वयं सेवी संस्था को शासन द्वारा दायित्व सौंपा गया हैं। बैठक का आयोजन चौकी प्रभारी रंजीत सैयाम द्वारा किया गया। जहां प्रमुख रूप से उत्कृट विद्यालय प्रभारी प्राचार्य गुलाब सिंह ठाकुर, नव निर्वाचित सरपंच रामनाथ उद्दे, पत्रकार महेंद्र ठाकुर, शिव कुमार राजपूत, संदीप शाह परस्ते, लियाकत अली, मंडलम अध्यक्ष शाहिद तुर्क, आरिफ खान, बाबू लाल मरकाम, महेंद्र साहू, आफताब खान, विनय जायसवाल आदि उपस्थित रहे।

administrator, bbp_keymaster

Related Articles