डिंडौरी (रामसहाय मर्दन)। वर्षा ऋतु के दिनों में प्रातः आसमान में बिजली चमकने एवं बिजली गिरने की घटनाएं होती है आकाशीय बिजली गिरने की स्थिति में जनधन की हानि होती है ऐसी स्थिति में यदि पहले से बचाव एवं सुरक्षा उपायों का पालन किया जाए तो जनधन की हानि से बचा जा सकता है ऐसी स्थिति मैं किसानों एवं आमजन को आकाशी बिजली से बचाव के लिए सावधानी बरतने की अपील की गई है। युवा कांग्रेस जिला सचिव संदीप शाह ने क्षेत्र के किसानों एवं आमजन को सलाह दी है। कि अगर किसान भाई बिजली गिरने वाले इलाके में हैं तो खुले खेतों, पेड़ों के नीचे, पहाड़ी इलाकों, चट्टानों के आसपास बिल्कुल ना जाएं। इसके साथ ही धातुओं के बर्तन धोने से बचें, नहाने से बचें बारिश और जमा पानी में खड़े होने से बचे। आसमान में बिजली चमके तो छत पर बिल्कुल भी ना जाएं और बिजली के हाइटेंशन तारों और टावर से दूर रहें। अगर आपके आसपास पेड़ है तो पेड़ की ऊंचाई के चार गुना दूर खड़े हो जाएं। बिजली गिरने की स्थिति में किसान भाई घर के अंदर चले जाएं। अगर आप कहीं बाहर हैं और घर जाना संभव नहीं है, तो सब से पहले खुली जगह पर ही कान बंद करके घुटनों के बल बैठ जाए, और अपने शरीर को बहुत ही कम स्थान में समेट ले।ताकि बिजली गिरने की स्थिति में आप पर कम प्रभाव हो। इससे खतरा टल सकता है इसके बाद घर चले जाएं।