डिंडौरी (रामसहाय मर्दन)। शहपुरा अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के तैयारी को लेकर घुघुआ फॉसिल पार्क में निर्मित तीन दिवस से लगातार 21 जून तक घुघवा एवं बांसा के लोगों को योग की जानकारी एवं योग करा कर किस प्रकार से स्वस्थ रहें एवं योग के फायदे प्राणायाम के फायदे योग शिक्षक बृज बिहारी साहू एवं योग सहायक अनिल कुमार साहू के द्वारा अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की तैयारी को लेकर लोगों को प्रेरित कर योग के बारे में बताया जा रहा इस बार आजादी के 75वें अमृत महोत्सव को लेकर केंद्र सरकार के द्वारा देशभर में 75वें ऐतिहासिक स्थान इसी प्रकार राज्य सरकार पूरे राज्य में 75वें ऐतिहासिक स्थान जिसमें राज्य की ऐतिहासिक स्थान में एक घुघुआ फॉसिल पार्क को भी चुना गया है जिसमें आयुष विभाग का विशेष योगदान है साथ ही स्थानीय व्यक्ति स्थानीय प्रशासन एवं प्रस्फुटन समिति के अध्यक्ष लखन एवं आंगनवाड़ी कार्यकर्ता स्व—सहायता समूह राष्ट्रीय किशोर किशोरी की साथियों का सहयोग प्राप्त हो रहा है।