◆मुकद्दम टोला कौडिया से माई टोला कौडिया तक प्रधानमंत्री सड़क बनाए जाने ग्रामीणों ने की मांग:-
◆ जनपद पंचायत बजाग अंतर्गत ग्राम कौडिया का मामला:-
डिंडौरी (रामसहाय मर्दन)। जिले में आज आजादी के 75 वर्षों के बाद भी कई ऐसे घनी आबादी वाले क्षेत्र है जहां प्रधानमंत्री सड़क तो दूर की बात मिट्टी, मुरूम वाला सड़क भी नहीं बन पाया है। ऐसा नहीं है कि ऐसे ग्रामीणों के द्वारा रोड बनाने की जिला प्रशासन से मांग न की हो। बता दें जनसुनवाई में ऐसे अनेक मामले आते रहते हैं बावजूद इसके अब तक प्रधानमंत्री सड़क योजना से वंचित गांवों नही जोड़ा गया है। जिसका जीता-जागता उदाहरण जिला मुख्यालय महज 15 किलोमीटर दूर ग्राम तिरहुतपुर का है जहाँ अनेक बार सिमरिया से तिरहुतपुर पहुंच मांर्ग बनाए जाने की लिखित एवं मौखिक मांग की गई जिस पर जिम्मेदारों के द्वारा सड़क निर्माण कराए जाने आश्वासन भी दिया गया था लेकिन आज तक सड़क का निर्माण नहीं कराया गया। ऐसा ही मामला विगत दिनों जनपद बालजाग अंतर्गत ग्राम कौड़िया का सामने आया है कौडिया के ग्रामीणों ने आवागमन में असुविधा के कारण प्रधानमंत्री सड़क बनाने की मांग कलेक्ट्रेट महोदय से की है। दिए गए मांग पत्र में अंकित किया गया है कि जबलपुर-अमरकंटक मार्ग से खरगहना तक प्रधानमंत्री रोड का निर्माण करा गया है और वहीं मुकद्दम टोला कौड़िया से माई टोला कौडिया तक स्थानीय लोगों का चलना दूभर हो रहा है। ग्रामीणों को बरसात के दिनों में अनेक मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है। जनसुनवाई में आए ग्रामीणों ने मुकद्दम टोला कौडिया से माई टोला कौडिया तक प्रधानमंत्री सड़क बनाए जाने की मांग की जिससे कौडिया के स्थानीय ग्रामीणों को आवागमन की सुविधा हो सके।