◆ अधिकारी कर्मचारी जनअभियान इको क्लब एनसीसी एवं विद्यार्थी हुए सम्मिलित
डिंडौरी (रामसहाय मर्दन)। एकल अभियान रेवांचल भाग केंद्र डिंडोरी में दिनांक 5 जून 2022 को समिति बैठक मान चेतन चौहान भाग अध्यक्ष की उपस्थिति में रखा गया जिसमे प्रमुख रूप से 5 जून पर्यावरण दिवस पर चर्चा व ग्राम उत्थान योजना प्रभारी लक्ष्मी अहिरवार दीदी द्वारा पौधा वितरण किया गया और 18 जून को जबलपुर में ग्रामस्वराज मंच द्वारा आयोजित विशाल जन जागरण रैली में रेवांचल भाग की उपस्थिति व उनकी कार्यक्रम में भूमिका पर चर्चा किया गया और 21 जून को आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होने पर एकल अभियान द्वारा इसे अमृत महोत्सव के रूप में मनाने हेतु निर्णय लिया गया व भाग की समिति की नवीनीकरण व सक्रियता और उनका निचले स्तर पर प्रवास पर चर्चा किया गया बैठक में समिति के और भी सदस्य मौजूद रहे जैसे दीपांशु दुबे भाग सचिव नरबदिया मरकाम दीदी अर्चना गौतम महिला प्रमुख ममता यादव सदस्य दुलीचंद उरेती ग्राम स्वराज मंच योजना प्रमुख कुवरिया मरकाम सदस्य राजेंद्र मरावी भाग प्राथमिक शिक्षा प्रभारी और महेश धूमकेती जी पारस राम नागेश जी और पूर्णकालीन कार्यकर्ता मनोहर नन्देहा सम्भाग ग्राम स्वराज प्रमुख अर्जुन वाटिया भाग ग्राम स्वराज मंच मीरा मरावी भाग प्रशिक्षण प्रमुख भाग व्यास मान नंदकुमार पारस भाग कार्यालय प्रमुख राकेश यादव जी उपस्थित रहे ।