(रामसहाय मर्दन) डिंडौरी। शहपुरा एसडीएम आईएएस काजल जावला के नेतृत्व में 22 मई को विश्व जैव विविधता दिवस के अवसर पर तहसील परिसर स्थित ज्ञान मंथन लाइब्रेरी के बाहर पौधारोपण कार्यक्रम रखा गया थौ। इस दौरान अशोक के पौधे लगाए गए। जिला जैव विविधता क्विज मास्टर अश्विनी कुमार साहू व ज्ञान मंथन लाइब्रेरी संचालक एवं पटवारी संघ के जिला सचिव सोहन लाल साहू ने बताया कि विश्व जैव विविधता दिवस है, इस उपलक्ष्य में पर्यावरण संरक्षण के उद्देश्य से शहपुरा एसडीएम आईएएस काजल जावला के नेतृत्व एवं निर्देशन में पौधों का रोपण किया गया है। इस कार्यक्रम में भारतीय किसान संघ डिंडौरी , धारा सरस्वती शैक्षणिक एवं समाज उत्थान समिति का भी सहयोग मिला। उन्होंने बताया क्षेत्र के युवाओं व बच्चों को आईएएस आईपीएस की तैयारी के लिए प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से शहपुरा एसडीएम आईएएस काजल जावला के निर्देशन में विगत दिवस तहसील परिसर में ज्ञान मंथन लाइब्रेरी की शुरुआत की गई है। जिसमें यहां प्रतियोगी परीक्षा से संबंधित तैयारी भी निशुल्क कराई जाएगी इस दौरान एसडीएम आईएएस काजल जावला भी प्रतियोगी छात्र छात्राओं को आईएएस बनने के गुर सिखाएंगी। रविवार को पौधारोपण कार्यक्रम के दौरान शहपुरा एसडीएम काजल जावला, जिला जैव विविधता क्विज मास्टर अश्विनी कुमार साहू, ज्ञान मंथन लाइब्रेरी संचालक व पटवारी संघ के जिला सचिव सोहन लाल साहू, भारतीय किसान संघ के जिलाध्यक्ष बिहारी लाल साहू, धारा सरस्वती शैक्षणिक एवं समाज उत्थान समिति के सचिव निर्मल साहू आईएएस की तैयारी कर रहे छात्र अजय मरावी व अजय चक्रवर्ती सहित पत्रकार भीमशंकर साहू रघुनंदन चक्रवर्ती व नितिन गुप्ता मौजूद रहे।
डिंडौरी:-एसडीएम काजल जावला सहित युवाओं द्वारा किया गया पौधारोपण
You Might Also Like
- Advertisement -