डिंडौरी : करंट की चपेट में आने से भैंस की मौत

डिंडौरी : करंट की चपेट में आने से भैंस की मौत

◆ जिला मुख्यालय अंतर्गत जबलपुर बाईपास का मामला

डिंडौरी (रामसहाय मर्दन)। जिला मुख्यालय के जबलपुर बाईपास सड़क पर लगे विद्युत पोल में करंट आ जाने से एक भैंस की मौत हो जाने का मामला सामने आया हैं। मिली जानकारी के मुताबिक आज सुबह लगभग 7:30 बजे भैंस मालिक मिठाई लाल राठौर ने अपनी भैंस को चरने के लिए छोड़ा था तभी सड़क किनारे लगे विद्युत पोल को स्पर्श होने से विद्युत पोल में करंट होने के कारण की भैंस की दर्दनाक मौत हो गई। वही भैंस मालिक मिठाई लाल राठौर ने विद्युत विभाग के जिम्मेदार अधिकारियों पर आरोप लगाया है कि विद्युत विभाग की लापरवाही से भैंस की जान गई है विद्युत पोल में इस तरह करंट आना खतरा को जानबूझकर आमंत्रण देना हैं। विद्युत पोल में करंट नहीं होती तो भैंस की जान नहीं जाती विद्युत विभाग के घोर लापरवाही व उचित तरीके से रखरखाव नही की गई जिसकी कीमत मूक बधिर भैंस की जान गवानी पड़ी। वहीं भैंस मालिक ने भैंस की कीमत लगभग ₹45000 बताई है। स्थानीय लोगों कहना है कि विद्युत विभाग की इस तरह की लापरवाही दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही है जिससे आए दिन इस तरह के अप्रिय घटना हो रहे जिस पर जिला प्रशासन को विशेष ध्यान देना चाहिए।

administrator, bbp_keymaster

Related Articles