डिंडौरी (रामसहाय मर्दन)। कलेक्टर रत्नाकर झा ने शुक्रवार को कलेक्टर न्यायालय कक्ष डिंडौरी में निर्वाचित जिला पंचायत सदस्य ज्योतिप्रकाश धुर्वे निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 1 को प्रमाण पत्र प्रदान किया। इसी प्रकार से त्रि-स्तरीय पंचायत निर्वाचन 2022 में जिला पंचायत सदस्य के लिए अंजू जितेन्द्र व्यौहार निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 2, प्रीतम सिंह निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 3, हेमवती निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 4, हीरा रूद्रेश परस्ते निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 5, वीरेन्द्र बबलू परस्ते निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 6, रूद्रेश परस्ते निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 7, सकुन कुशराम निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 8, डाॅ.सी.एस. भवेदी निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 9, और रेखा बाई आर्मो निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 10 से निर्वाचित हुई हैं। कलेक्टर झा ने उपस्थित निर्वाचित सदस्यों को प्रमाण-पत्र प्रदान किए हैं। इस अवसर पर एसडीएम डिंडौरी बलवीर रमण मौजूद थे।