डिंडौरी (रामसहाय मर्दन)। कलेक्टर रत्नाकर झा ने कोविड-19 कोरोना वायरस के संक्रमण से पूर्ण सुरक्षा के लिए कोविड वैक्सीनेशन के दोनो डोज लगवाने के बाद प्रिक्रॉशन डोज लगवाया। उन्होंने सभी जिलेवासियों से अपील की है कि कोविड वैक्सीन के दोनों डोज लगने के बाद प्रिकॉशन डोज जरूर लगवाएं। प्रिकॉशन डोज लगवाने से कोरोना वायरस के संक्रमण से पूर्ण बचाव/सुरक्षा होगी। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. रमेश मरावी, सहायक आयुक्त जनजाति कार्य विभाग डॉ. संतोष शुक्ला मौजूद थे।