डिंडौरी(रामसहाय मर्दन)| जिले के कलेक्टर विकास मिश्रा (अध्यक्ष जिला जल एवं स्वच्छता समिति) ने विकासखंड शहपुरा के होटल छाया पैलेस में डिंडोरी जिले में जल जीवन मिशन के अंतर्गत निर्माणाधीन नल जल योजना के प्रगति की समीक्षा बैठक ली। बैठक में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग कार्यपालन यंत्री ,सहायक यंत्री उपयंत्री जिला सलाहकार विकासखंड समन्वयक एवं जिले में जल जीवन मिशन में कार्यरत ऐसे ठेकेदार जिनके कार्यों के कार्यअवधि पूर्ण हो चुके हैं लेकिन कार्य पूर्ण नहीं हुआ है उपस्थित हुए। बैठक में लापरवाह ठेकेदारों को चेतावनी देते हुए कलेक्टर ने स्पष्ट शब्दों में कहा डिंडोरी जिला आदिवासी बाहुल्य जिला है यहां के लोग सीधे हैं उनके साथ धोखेबाजी न करें ।लापरवाह ठेकेदारों को बख्शा नहीं जाएगा। जल जीवन मिशन में महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने की बात कही गई बैठक संपन्न होने के पश्चात कलेक्टर विकास मिश्रा एवं पुलिस अधीक्षक ने जल जीवन मिशन के तहत संपन्न किए जा रहे ग्राम जल एवं स्वच्छता समिति एवं नल जल योजना के क्रियान्वयन में संलग्न स्व सहायता समूह के दीदियों के क्षमता वर्धन हेतु KRC लेवल -3 प्रशिक्षण में शिरकत कर उनका उत्साहवर्धन किया । जल जीवन मिशन के क्रियान्वयन में उनके महत्व को एवं कर्तव्यों साझा किया। स्व .सहायता समूह की महिलाओं के द्वारा कलेक्टर एवं जिले के पुलिस अधीक्षक को जल जीवन मिशन का बैच पहनाया गया ।