डिंडौरी (रामसहाय मर्दन)। जिले में घरेलू गैस के दुरुपयोग की शिकायतें मिलने पर मंगलवार को खाद्य टीम ने शहर में अनेक दुकानों पर छापामार कार्रवाई की गई। इस दौरान रसोई गैस के सिलेंडरों का व्यवसायिक उपयोग होने की दशा में टीम ने 2 प्रतिष्ठानों से 4 गैस सिलेंडर जब्त करते हुए, दुकान संचालकों के विरुद्ध कार्रवाई की है। कार्रवाई के बाद दुकानदारों में हड़कंप मचा रहा। जानकारी के मुताबिक़ नगर में घरेलू LPG सिलेंडर के व्यवसायिक उपयोग की जानकारी खाद्य विभाग के अमले को मिल रही थी। जिसके मद्देनजर खाद्य निरीक्षक समीम खान और आकाश तुरकर की टीम ने होटलों पर छापामार कार्रवाई करते हुये जबलपुर मार्ग पर RTO कार्यायल के सामने संचालित रितु स्वीट्स से तीन घरेलू सिलेंडर और सुबखार में आशीर्वाद चाट से एक घरेलू एलपीजी गैस सिलेंडर जप्त किया है, दोनो दुकानदारों के विरुद्ध प्रकरण दर्ज किया गया है।