डिंडौरी (रामसहाय मर्दन)। खरीफ के सीजन में प्रतिवर्ष जुलाई-अगस्त में जिले के किसान खाद की कमी होने के चलते परेशान होते है, इसके बावजूद जिम्मेदार प्रशासनिक अमला पर्याप्त मात्रा में रासायनिक खाद की उपलब्धता को लेकर सजग नही है, प्रतिवर्ष गौदाम के पास किसानो के द्वारा वर्षो से लगातार सड़क जाम करने के हालात निर्मित होती है, इसके बावजूद भी प्रशासन के द्वारा समय पर निर्धारित मात्रा में खाद की व्यवस्था नही की जा रही है, किसानों ने बताया कि गौदाम प्रबंधन के द्वारा कड़ी मषक्कत के बाद भी एक किसान को सिर्फ एक बोरी ही खाद दिया जाता है जिससे किसानों की जरूरत पूरी होने के वजाय परेशानी बढ जाती है। मंडला बस स्टैंड स्थित मध्यप्रदेष राज्य सहकारी विपणन संघ मर्यादित भंडारण केंद्र में लंबे समय से किसान खाद खरीदने को लेकर परेशान है। किसानों को उचित समय में पर्याप्त खाद नही मिलने से काफी परेशान हो रहै है, गत दिवस आक्रोशित सैकड़ों किसानों ने खाद गोदाम के सामने मुख्यमार्ग में सड़क जाम कर दिया, इस दौरान लगभग एक से डेढ़ घंटे तक वाहनों का आवागमन बाधित किया गया। सड़क जाम की सूचना मिलते ही मौके पर यातायात पभारी समेत स्टाफ पहॅुचकर किसानों को समझाईस दी गई, किंतु किसान मानने को तैयार नहीं थे। काफी समय के बाद सहायक संचालक कृषि अभिलाषा पहॅुची और किसानों को दो दिनों में खाद उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया जिसके बाद किसानों ने सड़क जाम खोल दिया। सहायक संचालक अभिलाषा ने बताया कि इन दिनों काफी संख्या में किसान खाद खरीदने पहॅुच रहे है और गोदाम में खाद की कमी है, मंगलवार को जबलपुर से डिडौरी लाकर खाद का भंडारण किया जायेगा, इसके बाद समनापुर गोदाम में पहुॅचाया जाएगा और वहां से तमाम सहकारी समितियों में भंडारण किया जाएगा, जहां से किसानों को आसानी से खाद मिलने लगेगा। सहायक संचालक ने कहा कि फिलहाल खाद की कमी के कारण किसानों को एक से दो बोरी दिया जायेगा, खाद की समस्या पर जिम्मेदार मौन।
इस प्रकार की समस्या विगत कई वर्षो से चली आ रही है किंतु जिम्मेदारों ने समस्या का हल नही किया, जिसके कारण आए दिन किसानों ने सड़क जाम समेत विरोध प्रदर्शन करते है। किसानों की समस्याओं को लेकर जिले के आला अधिकारियों समेत स्थानीय जनप्रतिनिधियों को भलिभांति जानकारी है इसके बावजूद चुप्पी साधे हुए है। इससे पहले भी किसानों के द्वारा हंगामा कर चुके है फिर भी जिम्मेदारों के द्वारा समूचित व्यवस्था नहीं कराया जा रहा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार मंडला बस स्टैंड स्थित खाद गोदाम में डिंडौरी विकासखंड, बजाग, अमरपुर एवं समनापुर के किसान खाद खरीदने पहॅुच रहे है, जिन्हें खाद नहीं मिलने से परेशान है, खाद गोदाम के चक्कर काट रहे किसानों ने बताया कि खाद खरीदने के लिए 20 से 30 किलोमीटर दूरी तय करके आते है और सुबह से लेकर शाम होने के बाद भी नहीं मिल पा रही है। उन्होंने बताया कि सहकारी समितियों में खाद नहीं होने के कारण डिंडौरी गौदाम लेने आने पर मजबूर है, एक से दो सप्ताह गुजर जाने के बाद भी खाद नहीं मिल पा रही है। आक्रोशित किसानों के द्वारा बताया गया कि यदि दो दिनों में पर्याप्त खाद उपलब्ध नहीं होगी तो पुनः आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे, जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी।