डिंडौरी: गाड़ासरई पुलिस ने 9 वारंटी को किया गिरफ्तार

डिंडौरी: गाड़ासरई पुलिस ने 9 वारंटी को किया गिरफ्तार

◆ त्रि—स्तरीय पंचायत चुनाव के मद्देनजर की गई कार्रवाई

डिंडौरी (रामसहाय ​मर्दन)। आगामी त्रिस्तरीय पंयायत निर्वाचन के दौरान कानून और शांति व्यवस्था के साथ निष्पक्ष निर्भीक मतदान के मद्देनजर जिला पुलिस बल ने आपराधिक रिकार्ड वाले बदमाशो के विरुद्ध कार्रवाई शुरू कर दी है। जिसके तारतम्य में पुलिस अधीक्षक संजय सिंह के निर्देशन और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जग्गनाथ मरकाम एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस आकांक्षा उपाध्यय के मार्गदर्शन में अधिक से अधिक वारंटीओं की तामिली संबंधी आदेश के पालन में थाना गाड़ासरई पुलिस द्वारा 9 गिरफ्तारी वारंटियों को गिरफ्तारी कर न्यायालय में पेश किया गया है। उक्त वारंटिओं की गिरफ्तारी तथा तामिली कार्यवाही में थाना प्रभारी वेदराम हनोते, उपनिरीक्षक अंगद सिंह बघेल, सहायक उप निरीक्षक राघवेंद्र ठाकुर, विश्वास कुमार श्रीवास्तव, प्रधान आरक्षक गोविंद प्रवीण, आरक्षक जगन, सत्येंद्र, दादूराम, मुकेश, आशीष, चालक आरक्षक अनिल, महिला आरक्षक रंजीता की सराहनीय भूमिका रही है।

administrator, bbp_keymaster

Related Articles