— जनसुनवाई में कलेक्टर से शिकायत के बाद भी नहीं की जा रही कार्रवाई…
— जनपद पंचायत समनापुर अंतर्गत ग्राम पंचायत अतरिया का मामला….
डिंडौरी (रामसहाय मर्दन)| जनपद पंचायत समनापुर अंतर्गत ग्राम पंचायत अतरिया के ग्रामीणों ने ग्राम पंचायत में पदस्थ सचिव केशू सिंह राजपूत पर फर्जी अंकसूची लगाकर सचिव की नियुक्ति प्राप्त करने के आरोप लगा कलेक्टर से शिकायत कर निष्पक्ष जांच कराने की मांग की थी लेकिन 1 एक सप्ताह बीत जाने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं की जिससे लेकर गोड़वाना गणतंत्र पार्टी युवा मोर्चा 02जनवरी को आंदोलन करेंगी।
बता दें कि गोड़वाना गणतंत्र पार्टी युवा मोर्चा के ज्ञापन पत्र में उल्लेख किया गया कि गोंडवाना गणतंत्र पार्टी युवा मोर्चा के द्वारा ग्राम पंचायत अतरिया में पदस्थ सचिव केशू सिंह राजपूत द्वारा फर्जी अंकसूची व दस्तावेज के माध्यम से सचिव पद प्राप्त किये जाने के विरोध में दिनांक 02 जनवारी 2023 दिन सोमवार कार्यक्रम संयोजक शिव शाह मरकाम संभागीय सचिव, गो.ग.पा. यूर्वा मोर्चा के द्वारा कलेक्ट्रेड कार्यालय के समाने डिण्डौरी जेल भेजो आंदोलन 02 बजे से किया जाएगा।
ज्ञापन में यह भी उल्लेख किया गया है कि जनपद पंचायत समनापुर अंतर्गत ग्राम पंचायत अतरिया में पदस्थ वर्तमान सचिव केशू सिंह राजपूत द्वारा वर्ष 2004 में ग्राम पंचायत बुढ़रूखी में पंचायत भर्ती के समय अपना फर्जी अंकसूची 1992 कक्षा 12वी 483 प्राप्तांक प्रथम श्रेणी लिखकर प्रस्ताव पारित कर नियुक्ति प्राप्त किया है । जबकि इसके वास्तविक अंकसूची में 313 प्राप्तांक तृतीय श्रेणी है। साथ ही इनकी जन्मतिथि 13/05/1968 है जो पंचायत भर्ती के समय निर्धारित आयू सीमा पार कर चुका था। कूटरचित अंकसूची में जन्मतिथि 15/05/1974 लिखा गया है, जो पूर्णतः गलत है । इस तरह फर्जी वाड़ा करते हुये केशू सिंह राजपूत ने ग्राम पंचायत सचिव पद हासिल किया है । इस संबंध में ग्राम के लोगो द्वारा शिकायत की गई किन्तु जांचकर्ता अधिकारी द्वारा लेनदेन कर मामला को दबा दिया गया है, जो लंबित है। इसलिए केशू सिंह राजपूत (सचिव) को तत्काल पद से बर्खास्त करते हुये कार्रवाई करने की मांग की है।
पूर्व में प्रकाशित समाचार
Contents
— जनसुनवाई में कलेक्टर से शिकायत के बाद भी नहीं की जा रही कार्रवाई…— जनपद पंचायत समनापुर अंतर्गत ग्राम पंचायत अतरिया का मामला….डिंडौरी (रामसहाय मर्दन)| जनपद पंचायत समनापुर अंतर्गत ग्राम पंचायत अतरिया के ग्रामीणों ने ग्राम पंचायत में पदस्थ सचिव केशू सिंह राजपूत पर फर्जी अंकसूची लगाकर सचिव की नियुक्ति प्राप्त करने के आरोप लगा कलेक्टर से शिकायत कर निष्पक्ष जांच कराने की मांग की थी लेकिन 1 एक सप्ताह बीत जाने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं की जिससे लेकर गोड़वाना गणतंत्र पार्टी युवा मोर्चा 02जनवरी को आंदोलन करेंगी।बता दें कि गोड़वाना गणतंत्र पार्टी युवा मोर्चा के ज्ञापन पत्र में उल्लेख किया गया कि गोंडवाना गणतंत्र पार्टी युवा मोर्चा के द्वारा ग्राम पंचायत अतरिया में पदस्थ सचिव केशू सिंह राजपूत द्वारा फर्जी अंकसूची व दस्तावेज के माध्यम से सचिव पद प्राप्त किये जाने के विरोध में दिनांक 02 जनवारी 2023 दिन सोमवार कार्यक्रम संयोजक शिव शाह मरकाम संभागीय सचिव, गो.ग.पा. यूर्वा मोर्चा के द्वारा कलेक्ट्रेड कार्यालय के समाने डिण्डौरी जेल भेजो आंदोलन 02 बजे से किया जाएगा।ज्ञापन में यह भी उल्लेख किया गया है कि जनपद पंचायत समनापुर अंतर्गत ग्राम पंचायत अतरिया में पदस्थ वर्तमान सचिव केशू सिंह राजपूत द्वारा वर्ष 2004 में ग्राम पंचायत बुढ़रूखी में पंचायत भर्ती के समय अपना फर्जी अंकसूची 1992 कक्षा 12वी 483 प्राप्तांक प्रथम श्रेणी लिखकर प्रस्ताव पारित कर नियुक्ति प्राप्त किया है । जबकि इसके वास्तविक अंकसूची में 313 प्राप्तांक तृतीय श्रेणी है। साथ ही इनकी जन्मतिथि 13/05/1968 है जो पंचायत भर्ती के समय निर्धारित आयू सीमा पार कर चुका था। कूटरचित अंकसूची में जन्मतिथि 15/05/1974 लिखा गया है, जो पूर्णतः गलत है । इस तरह फर्जी वाड़ा करते हुये केशू सिंह राजपूत ने ग्राम पंचायत सचिव पद हासिल किया है । इस संबंध में ग्राम के लोगो द्वारा शिकायत की गई किन्तु जांचकर्ता अधिकारी द्वारा लेनदेन कर मामला को दबा दिया गया है, जो लंबित है। इसलिए केशू सिंह राजपूत (सचिव) को तत्काल पद से बर्खास्त करते हुये कार्रवाई करने की मांग की है।पूर्व में प्रकाशित समाचार