◆ जनपद पंचायत करंजिया अंतर्गत ग्राम पंचायत उमरिया का मामला:-
Contents
◆ जनपद पंचायत करंजिया अंतर्गत ग्राम पंचायत उमरिया का मामला:-डिंडौरी(रामसहाय मर्दन)| आज तक हम सब लोगों में रूपए–पैसे गहने–जेवर सहित अनेक कीमती सामानों की चोरी होने की बात जरूर सुनी होगी। परन्तु शायद ही आपने घर, कुँआ,सड़क और तालाब चोरी होने की बात सुनी होगी लेकिन आज हम आपको एक ऐसा ही एक अनोखा चोरी मामला बताएंगे कि अब भी सुनकर आश्चर्यचकित हो जाएंगे। बता दे कि डिंडौरी जिले के जनपद पंचायत करंजिया अंतर्गत ग्राम पंचायत उमरिया का एक चोरी का मामला सामने आया है जहां चोरी रूपए पैसे यह कोई कीमती सामान कि नहीं बल्कि सरकारी योजनाओं की है। ग्राम पंचायत उमरिया के दर्जनों ग्रामीणों ने प्रधानमंत्री आवास चोरी होने की शिकायत जनसुनवाई में कलेक्टर से की हैं। बता दें कि शिकायत करने आए ग्राम पंचायत उमरिया के ग्रामीणों मंगलवार जनसुनवाई में कलेक्ट्रेट पहुंचकर कलेक्टर से आवेदन पत्र के माध्यम से शिकायत की उनकी ग्राम में प्रधानमंत्री आवास की चोरी हुई है। गौरतलब है कि भ्रष्टाचार से पीड़ित शिकायत करने आए ग्रामीणों ने बताया कि ग्राम पंचायत उमरिया के सचिव बहादुर सिंह भट्टी के द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना हो या सीसी सडक हो या कुँआ निर्माण हो हर जगह भारी भ्रष्टाचार कर सरकार की महत्वपूर्ण योजनाओं का बंदरबांट किया जा रहा है ग्रामीणों ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना अनेकों ग्रामीणों के फर्जी फोटो खींचकर प्रधानमंत्री आवास योजना की पूरी राशि का आहरण कर लिया गया है जबकि हितग्राही का अभी तक प्रधानमंत्री आवास निर्माण नहीं हुआ है। शिकायत करने आए ग्रामीणों ने कलेक्टर महोदय से भ्रष्टाचार करने वाले सचिव के मामले जांच करा उचित कार्रवाई करने की मांग की है और वही मांग पूरी ना होने पर सात दिवस बाद डिंडोरी–अमरकंटक सड़क जाम करने की चेतावनी दी। अब देखना यह होगा कि जिला प्रशासन के द्वारा भ्रष्टाचार करने वाले सचिव के ऊपर कोई ठोस कार्रवाई की जाएगी है या पहले की तरह अभयदान दिया जाएगा,…..?