◆ जनपद पंचायत डिंडौरी अंतर्गत ग्राम पंचायत कनईसांगवा का मामला
डिंडौरी(रामसहाय मर्दन)। जनपद डिंडौरी अंतर्गत ग्राम पंचायत कनईसांगवा के सचिव के गीत सिंह पर सरहरी निवासी त्रिलोक सिंह चौहान ने भ्रष्टाचार और नियम विरुद्ध अपने खाते में राशि आहरण करने का आरोप लगाते हुये कलेक्टर से शिकायत किया है दिए गए शिकायत पत्र में उल्लेख किया गया है कि ग्राम पंचायत कनईसांगवा में पदस्थ सचिव गीत सिंह द्वारा शासन के नियम विरुद्ध स्वयं के खाता में अपने ही नाम से लाखों रुपए फर्जी तरीके से राशि आहरण कर ली गया है। वैसे तो यह कोई पहला मामला नहीं है। जिले के सभी ग्राम पंचायत में ऐसी भ्रष्टाचार की खबरें आए दिन सामने आते ही रहते है। लेकिन करवाई ना होने के कारण भ्रष्टाचारियों के हौसले और भी बुलंद होते जा रहे हैं। अब देखने वाली बात यह है कि जनपद डिंडौरी से संबंधित जांच अधिकारी जो हमेशा जांच को लेकर सवालों के घेरे में रहते हैं और पंचायत कर्मियों को हमेशा संरक्षण भी देते हैं। ऐसे में अब कब तक में जाँच करते हैं या सचिव को बचाने की उम्मीद से जनपद में ही बैठे बैठे जांच कर सचिव के विरुद्ध कार्रवाई को अंजाम दे देते हैं। गौरतलब है कि इस तरह से सरकारी कर्मचारी ही सरकार की राशि और महत्वपूर्ण योजनाओं जो कि सरकार गांव के विकास और पंचायत में गरीब लोगों के लिए अनेक योजनाएं चलाती है जिसे गरीब और लाचार लोगों तक न पहुंचाकर एवं गांव में विकास कार्य न करवाकर सचिव खुद अपनी मनमानी चलाते हुए अपनी जेब भर रहें और शासन को लाखों रुपए का चूना लगा रहे हैं। वही जनपद के अधिकारी इन भ्रष्ट पंचायत कर्मियों की मूकबधिर होकर साथ देते हैं जिससे कहीं न कहीं हर भ्रष्टाचारी में जनपद के अधिकारी भी पंचायत कर्मियों साथ मिलकर अपना-अपना हाथ बंटाते हैं।