डिंडौरी (रामसहाय मर्दन)।शहपुरा।ग्राम पंचायत ढोंढ़ा रैयत से प्रत्याशी सुशीला बाई तेकाम के शानदार सरपंच पद पर विजय प्राप्त किया।जो कि 27 वर्ष के बाद नया सरपंच मिली जिसकी खुशी में ग्रामीण जनो द्वारा रैली निकाली गई और रंग गुलाल के साथ-साथ जोरदार स्वागत किया गया।बैगा टोला,ढोंढ़ा और करौंदी में एवं नाच-गान हुआ। ग्रामीण जनो में बहुत ही हर्ष उल्लास देखने को मिला।माना देखा जाए तो एक त्यौहार की तरह तीनों गांव में मनाया गया। जिसमें गांव के छोटे बडे महिला पुरुष सभी वर्ग के लोग मौजूद रहे।