◆योजना में सम्मिलित निकाय जनपद पंचायत डिंडौरी, अमरपुर,बजाग, करंजिया, नगर परिषद डिंडौरी
डिण्डौरी (रामसहाय मर्दन)। मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के तहत जिले में सामूहिक विवाह कार्यक्रम धूमधाम और हर्ष उल्लास के साथ संपन्न हुआ ।9 जुलाई को पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार जिला मुख्यालय के जनपद कार्यालय प्रांगण में 15 नवयुगल जोड़ों को गृहस्थ जीवन में प्रवेश किया। जानकारी में बताया गया कि सामूहिक विवाह कार्यक्रम के अंतर्गत जिले की 6 जनपदों से 17 एवम नगर परिषद डिंडोरी से 5 जोड़ों सहित कुल 22 जोड़ों ने वैवाहिक जीवन में प्रवेश करने का संकल्प विवाह मंडप में लिया। प्रदेश सरकार की जनहितेषी कल्याणकारी योजना मुख्यमंत्री कन्यादान सामूहिक विवाह कार्यक्रम को सामाजिक रीति-रिवाजों एवं विधि सम्मत मंत्र उच्चारण के साथ डिंडोरी नगर के विद्वान पुरोहित पंडित सुशील प्रसाद द्विवेदी के द्वारा संपन्न कराया गया।वही मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत आयोजित सामूहिक विवाह कार्यक्रम में पात्र सम्मिलित जोड़ों को सरकार के द्वारा ₹55000 की राशि अनुदान के रूप में प्रदान की जाती है जिसमें नव युगल जोड़ों को गृहस्थी आगे बढ़ाने के लिए ₹38000 की सामग्री तथा वधु के नाम ₹11000 का चेक प्रदान किया गया है। सामूहिक विवाह कार्यक्रम के आयोजन का खर्च इसी अनुदान की राशि से दिया गया है।