डिंडौरी (रामसहाय मर्दन)। जिले के युवा पत्रकार संतोष सिंह चंदेल ने डिंडोरी जनपद पंचायत सदस्य क्षेत्र क्रमांक 17 से भारी मतों से जीत दर्ज की हैं, हालांकि अभी आधिकारिक घोषणा होना शेष है, लेकिन मतगणना के जारी आकड़ो के अनुसार निकटतम प्रतिद्वंद्वी से भारी मतों से आगे हैं, नवनिर्वाचित जनपद सदस्य संतोष सिंह चंदेल ने ग्राम पंचायत चटुवा,ख़िरसारी, धनुवासागर एवं कनईसांगवा के समस्त मतदाताओं एवं सहयोगियों का आभार व्यक्त किया है।