◆ जनपद सीईओ और उपयंत्री गुणवत्ताहीन निर्माण कार्य को शिकायत के बाद भी किये नजर अंदाज
◆ जनपद के जिम्मेदार सीएम को दे रहे हैं धोखा सीसी सड़क में जगह- जगह आई दरार
डिंडौरी (रामसहाय मर्दन)।जिले में इस समय भृष्टाचार इस कदर व्यापत हैं कि जिले के सभी ग्राम पंचायतों में शासकीय निर्माण कार्य चल रहे चल रहे निर्माण कार्यों के लिए सामग्री की अवश्यकता पड़ता हैं ,और सामग्री के लिए निविदा आमंत्रित निकलना होता हैं जिससे निर्माण कार्य के लिए अच्छा सामग्री क्रय हो सके या सामग्री कम दामो में उपलब्ध हो सके जिससे गुणवत्ता पूर्वक निर्माण कार्य पूरा हो सके , लेकिन धरातल में हालत कुछ और ब्यान कर रही ग्राम पंचायत सचिव सरपंच के व्दारा निर्माण कार्य होने से पहले निर्माण कार्य को बेच देते हैं जब सचिव, सरपंच और उपयंत्री के चहते दलालों के व्दारा गुणवत्ताहीन निर्माण कार्य कराया जाता है। वही घटिया निर्माण कार्यो का शिकायत ग्रामीणों के व्दारा किया जाता हैं , तो सबंधित उपयंत्री को भेजकर झूठा जांच रिर्पोट बनाकर उच्च स्तर पर भेजकर उच्च अधिकारी को तो धोखा दे रहे और साथ ही सीएम को भी धोखा देने से नहीं चुक रहे हैं। इस प्रकार से इच्छाधारी भृष्टाचार को अंजाम दिया जा रहे हैं। सीएम हेल्पलाईन में शिकायत होने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं होने से जिम्मेदारों के हौसला दिनों दिन बुलंद हो रहे जिससे दिनों दिन भृष्ट्राचार बढ़ रहा है। समस्या निवारण के लिए जनसुनवाई और सीएम हेल्पलाईन सुविधा दी गई हैं लेकिन जिम्मेदार पद पर बैठे अधिकारी कर्मचारी जनसुनवाई और सीएम हेल्पलाईन को मजाक बना दिये हैं। मामले की जांच नहीं होता बल्कि शिकायत कर्ता के सामने अनेक चुनौती आ जाता हैं , जिसके धरातल में अनेक उदाहरण देखने को मिल जाऐगे इच्छाधारी अधिकारी कर्मचारियों लापरवाही के कारण समस्याए जैसा के तैसा रह जाता हैं , और उसे ग्रामीणों को भुगतना पड़ता हैं।
◆ ये है पूरा मामला
ऐसा ही जिले के जनपद पंचायत अमरपुर के ग्राम पंचायत बटिया रैयत के ग्राम रहंगी माल सीसी सड़क का मामला सामने आया हैं। जहाँ मुख्यमार्ग से तलाब तक सीसी सड़क का निर्माण कार्य होना था या किया गया हैं , मुख्यमार्ग से तालाब तक बन रहे सीसी सड़क में बडे़-बडे़ पत्थर, हाथ से तोडे़ वाले बडे़-बडे़ गिट्टा का उपयोग कर घटिया निर्माण कार्य कराने का अरोप लगाकर राधेश्याम ठाकुर के व्दारा दिनांक 25/09/2020 सीएम हेल्पलाईन में शिकायत कर चल रहे सीसी सड़क का गुणवत्ता सुधार कराने का मांग किया गया था।जिसका शिकायत क्रमांक 12270370 हैं , सीएम हेल्पलाइन में शिकायत के बाद भी सीसी सड़क गुणवत्ता में कोई सुधार नहीं आया दिनांक 09/01/2021 को सेक्टर प्रभारी उपयंत्री अमित गांगुली के प्राप्त प्रतिवेदन एवं स्थल पंचनामा के अनुसार सीसी सड़क निर्माण मुख्य मार्ग से स्टॉप डेम तक ग्राम रंहगी का निरीक्षण किया गया जिसमें ग्राम वासियों के देखरेख में निर्मित किया गया हैं , मार्ग निर्माण में सभी सामग्री वितरित एवं सीमेंट निर्धारित मात्रा में उपयोग किया गया हैं , मार्ग में बोल्डर का उपयोग नहीं किया गया एवं मार्ग का निर्माण सभी सामग्री गिट्टी, रेत , सीमेंट निर्धारित मात्रा के में उपयोग किया गया हैं। मार्ग में बोल्डर का उपयोग नहीं किया गया हैं , एवं मार्ग का निर्माण निर्धारित मापदंड के अनुसार किया गया हैं , निर्माण के संबंध में की गई शिकायत निराधार है अतः शिकायत विलोपित करने का प्रतिवेदन सीएम हेल्पलाइन में प्रस्तुत किया गया हैं , जबकी राधेश्याम के व्दारा फोटो भेजा गया जिसमें मजदूरों के व्दारा हाथ से तोडे़ वाले पत्थर , और बोल्डर पत्थर स्पष्ट दिखाई दे रहा हैं , और हाथ से तोडे़ वाले बडे़ बडे़ पत्थर सीसी सड़क बनाने के लिए फैले फोटो में देखने को मिल रहा हैं , क्या ऐसा ही सामग्री का उपयोग सी सी सड़क उपयोग हो रहा हैं , ऐसा ही कोई एक ग्राम पंचायत का मामल नही ऐसे अनेक ग्राम पंचायतों में सीसी सड़को की हालत गंम्भीर हैं ।
◆ सीएम हेल्पलाईन में शिकायत को नजंर अंदाज करने का परिणाम सीसी सड़क में पडा़ दरार
अमरपुर जनपद में बैठे सीईओ ए . एस . कुशराम के मेहरबानी से एक ग्रामीण का मुहं तो बंद करा दिये लेकिन घटिया निर्माण कार्य कराने का परिणाम कौन रोके सीसी सड़क की हकीकत सामने आ गया जिसे धरातल में आज भी देखने को मिल सकता हैं , लेकिन देखेगा कौन शिकायत के बाद भी जिम्मेदार कर दिये नजर अंदाज जानकारी के अनुसार सीसी सड़क समय से पहले अपना दम तोड़ दिया सीसी सड़क में जगह-जगह दरार पड़ गया हैं , मामले की निष्पक्ष जांच होना चाहिये और जांच उपरांत कार्यवाही भी होना चाहिए लेकिन संभव नहीं सीसी सड़क निर्माण कार्य के समय सरपंच राजरानी परस्ते और सचिव राजेंद्र विश्कर्मा और उपयंत्री अमित गांगुली पदस्थ रहे।