(रामसहाय मर्दन) डिंडौरी। जिला अस्पताल में भर्ती खरगहना निवासी उम्र 26 वर्ष सरस्वती गौतम पति विष्णु सिंह जो विगत कुछ दिन पहले एक बच्चे को जन्म दी थी। जिसके चलते ब्लड कमी से प्रसूता को बहुत कमजोर ही गई थी जिसके शरीर में 3 यूनिट ही ब्लड था डॉक्टरों के द्वारा बार-बार ब्लड चढ़ाने की बात की जा रही थी ब्लड की कमी से जूझ रही प्रसूता की जानकारी जैसे ही राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के पवन बर्मन को लगा वे तत्काल नगर सह-सेवा प्रमुख राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्वयंसेवक दामोदर गौतम दामोदर गौतम के द्वारा पहली बार रक्तदान कर पुनीत कार्य किया गया।