◆ छापामार कार्रवाई में 10500 रुपये की गई वसूली
डिंडौरी (रामसहाय मर्दन)। नगर परिषद के द्वारा निकाय क्षेत्र में शासन के निर्देशानुसार ,क्षेत्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड शहडोल व मुख्य नगर पालिका अधिकारी श चंद्रमोहन गर्मे के मार्गदर्शन में 01 जुलाई से संपूर्ण मध्य प्रदेश में पॉलीथिन बंद के संबंध में निकाय क्षेत्र के दुकानदारों को दुकान में पॉलीथिन न रखने, न ही उपयोग करने व दुकान में सामग्री खरीदने आने वाले ग्राहकों को भी कपड़े के थैले उपयोग करने की समझाइस देने हेतु सलाह दिया गया। नगर परिषद द्वारा पूर्व में आम सूचना जारी किया गया था, जिससे कुछ दुकानों में कपड़े के थैले उपयोग करते पाया गया। आज निकाय क्षेत्र के 16 दुकानों में पॉलीथीन जप्ति की छापामार कार्रवाई की गई जिसमें 17.600 KG पॉलिथिन जप्त की गई और कुल 10500 रुपए की चालानी वसूली की गई, मिली जानकारी के मुताबिक यह कार्रवाई प्रतिदिन किया जाएगी।