विधायक पुत्र सहित अन्य दो पर बजाग थाने में मामला दर्ज , जिला पंचायत अध्यक्ष ने लगाए अभद्र व्यवहार करने के आरोप….
Contents
डिंडौरी,रामसहाय मर्दन| गुरुवार की शाम बजाग थाना में जिला पंचायत अध्यक्ष रुदेश परस्ते की शिकायत पर डिंडोरी विधायक ओमकार मरकाम के पुत्र नमः शिवाय मरकाम सहित अन्य दो के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।शिकायत के मुताबिक जिला पंचायत अध्यक्ष रुदेेश परस्ते मंगलवार की शाम को ग्राम बघरेली के सरपंच व ग्रामीणों के निमंत्रण पर कबड्डी प्रतियोगिता के समापन कार्यक्रम में सम्मिलित होने पहुंचें थे।जहाँ खेल मैदान जाने के मार्ग पर बीच रास्ते विधायक पुत्र काले रंग के स्कॉर्पियो वाहन में अपनी सीट पर बैठे थे।जिससे मैदान तक आवागमन अवरुद्ध हो गया था।लिहाजा जिला पंचायत अध्यक्ष के सहयोगी लवकुश ठाकुर ने विधायक पुत्र के पास पहुंचकर रास्ते से वाहन किनारे लगाने के लिए बार बार अनुरोध किया।लेकिन जब विधायक पुत्र नहीं माने।तब जिला पंचायत अध्यक्ष ने विधायक ओमकार मरकाम के पुत्र ओम शिवाय से बीच रास्ते से वाहन हटाने का आग्रह किया।इस दौरान बजाग कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष लोकेश पटेरिया मौके पर आ गये और विधायक पुत्र को गाड़ी हटाने से मना कर दिया।इसके साथ ही कांग्रेस पदाधिकारी लोकेश पटेरिया ने जिला पंचायत अध्यक्ष रुदेश परस्ते के साथ अमर्यादित भाषा का प्रयोग किया एवं सचिन नंदा के साथ मिलकर जान से मारने की धमकी दे डाली।शिकायत पर बजाग पुलिस ने विधायक पुत्र ओम नम: शिवाय,लोकेश पटेरिया और सचिन नंदा के विरुद्ध धारा 341,294,506,34 के तहत मामला दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है।गौरतलब है कि बुधवार की रात विधायक पुत्र नमः शिवाय मरकाम ने बजाग थाने में जिला पंचायत अध्यक्ष रुदेश परस्ते पर मामला दर्ज कराया था। पूरे मामले पर जिला पंचायत अध्यक्ष रुदेश परस्ते ने प्रेस वार्ता में अपने ऊपर लगाये गये आरोपों को षड्यंत्र करार दिया है। रुदेश के मुताबिक यह सब सस्ती लोकप्रियता के चक्कर में विधायक समर्थकों के द्वारा किया जा रहा है,जिसके माध्यम से भ्रम फैलाया जा रहा है और मेरी छवि को धूमिल करने का प्रयास किया जा रहा है।