डिंडौरी| आगामी दिन 28 जनवरी को नर्मदा जन्मोत्सव की का कार्यक्रम जिले में प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ मनाया जाना है जिसके मद्देनजर नगर परिषद के जिम्मेदारों के द्वारा नर्मदा घाट की सफाई से लेकर सड़कों के किनारे अतिक्रमण को हटाने और आवागमन में बाधा उत्पन्न करने वाली सामग्रियों को हटाया जा रहा है। इसी क्रम में विगत दिन गुरुवार को नगर परिषद उपाध्यक्ष सारिका नायक के द्वारा पुरानी डिंडौरी वार्ड क्रमांक 11 के हनुमान मंदिर के बाजू में तालाब के मेड़ की मिट्टी जो रोड पर आ गई थी जिसे जेसीबी मशीन के द्वारा हटवा गया। साथ ही सड़क के बीच में बने डिवाइडर के कचरो साफ—सफाई कर तत्काल उठाने के निर्देश दिए। वही नगर परिषद जनप्रतिनिधि नगर परिषद उपाध्यक्ष सारिका नायक, स्मिता बर्मन, मिंटू नायक, शत्रुघ्न पाराशर, रम्मू वैश्य निरीक्षण के दौरान उपस्थित रहे।