डिंडौरी (रामसहाय मर्दन)| अमरपुर विकासखंड के ग्राम पंचायत रमपुरी सरपंच श्रीमती शांति बाई धुमकेति ,की अगवाई में “घर घर तिरंगा” “हर घर तिरंगा” जागरूक रैली बैंड बाजे के साथ निकाल लोगो को अपने अपने घरों पर तिरंगा लगाने को जागरूक करते सरपंच, शांति बाई, धुमकेति, उपसरपंच शेमसिंह परस्ते, सहायक सचिव अखलेश मिश्रा, सम्हर सिंह धुमकेति , समस्त पंच गण ओर गणमान्य नागरिको द्वारा ग्राम में घूम धाम से बेंड बजे की धुन पर भारत माता की जय कारे लगाते,, हर घर तिरंगा आज से 15 अगस्त तक लगाने की अपील करते हुए पूरे गांव का भ्रमण किया गया।