डिंडौरी (रामसहाय मर्दन)। जिले शाहपुर के पास आज लगभग 3:30 बजे शाहपुर नदी पुल के ऊपर कार ने साइकिल चालक और पैदल चल युवक को सामने से जोरदार टक्कर मारने की घटना सामने आई है। मिली जानकारी के मुताबिक गोडू लाल उम्र 45 वर्ष चटिया निवासी शाहपुर से चटिया घर जा रहा था और वही पप्पू मरावी उम्र 25 वर्ष पिता हरिसिंह मरावी शर्मापुर निवासी भी शाहपुर से पैदल शर्मापुर घर जा रहा था तभी जबलपुर की ओर से तेज रफ्तार से आ रहे कार ने पुल के ऊपर जोरदार टक्कर मार दिया जिससे साइकिल सवार गोडू लाल को सिर, गर्दन और पीठ में गंभीर रूप से चोट आई है,वही पैदल जा पप्पू को सिर,पैर, हाथ और पीठ गंभीर चोटें आई हैं। दुर्घटना में घायलों से मिली जानकारी के अनुसार दोनों गंभीर रूप से घायल युवाओं टक्कर मारने वाला कार चालक के द्वारा ही डिंडौरी जिला अस्पताल में इलाज के लिए लाया गया है, जहां दोनों घायलों का उपचार किया जा रहा है।