डिंडौरी: तेजरफ्तार रोडवेज बस ने कार में मारी टक्कर, रोडवेज बस को पुलिस ने कब्जे में लिया

डिंडौरी: तेजरफ्तार रोडवेज बस ने कार में मारी टक्कर, रोडवेज बस को पुलिस ने कब्जे में लिया

डिंडौरी (रामसहाय मर्दन)। पुलिस थाना समनापुर अंतर्गत कस्बा अमरपुर में भानपुर से आ रही बस सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अमरपुर के समीप ज्योति ट्रैवल्स बस के चालक द्वारा तेज़ रफ़्तार व लापरवाही पूर्वक वाहन‌ चलाते हुए टक्कर मार दी जिससे कार के पीछे हिस्से के परखच्चे तो उड़ गए। टक्कर इतनी भयानक थी गनीमत रही कार पलटी नहीं और कार में बैठे स्कूली बच्चे और चालक को कोई खरोर्च नहीं आई जब बस को रोका गया तो कन्डेक्टर और बस चालक के द्वारा गाली—गलौज करने कार को बनवाने की बात सामने आई और जब बस मालिक से बात किया गया तो उनके द्वारा गाली गलौज और राजनीतिक हथकंडा अपनाने की बात की जा रही है हालांकि पुलिस द्वारा बस को कब्जे में लिया गया हैं। राहगीरों ने जब यह पूरी घटना देखी तो मौके पर लोगों की भीड़ भी एकत्रित हो गई। और कार मालिक द्वारा चौकी अमरपुर में रिपोर्ट दर्ज कराया गया।

administrator, bbp_keymaster

Related Articles